आगरा: सिटी बस संचालन का दायरा बढ़ाया जा रहा है। बिजलीघर चौराहे से खंदौली, आईएसबीटी से शाहदरा, नुनिहाई, टेढ़ी बगिया के लिए बसों का संचालन होगा। सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी ने इन सभी का किराया घोषित कर दिया है। शहर में 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है।
डेढ़ माह पूर्व आगरा कैंट स्टेशन से टूंडला तक बसों का संचालन शुरू किया गया था। यात्रियों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए टूंडला के लिए और अधिक बसें चलेंगी।
एक माह पूर्व सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी की बैठक हुई थी जिसमें सिटी बस का दायरा बढ़ाने के लिए कहा गया था। नए रूट की तलाश के लिए टीम गठित की गई थी। टीम ने खंदौली, टेढ़ी बगिया, नुनिहाई सहित अन्य क्षेत्रों के लिए बसों के संचालन की संस्तुति की है।
एक अधिकारी ने बताया कि सिटी बस का किराया 12 से 60 रुपये प्रति यात्री है। वहीं एमजी रोड पर 28 बसों का संचालन किया जा रहा है। आने वाले दिनों में तीन से पांच बसों की संख्या में कमी की जा सकती है। इन्हें अन्य क्षेत्रों के लिए चलाया जाएगा।
- Agra News: 26 नवंबर से होगा द्वितीय ‘सुरेश विभव मेमोरियल मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग’, 12 स्कूलों की टीमें लेंगी भाग - October 28, 2025
- योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 46 IAS अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के DM और मंडलायुक्त बदले गए - October 28, 2025
- जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का नाम बिहार-बंगाल दोनों राज्यों की वोटर लिस्ट में दर्ज, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस - October 28, 2025