आगरा: एसीकॉन-2024 में शुक्रवार को कार्यशाला के चौथे दिन सर्जरी की सुविधाएं देहात तक पहुंचाने पर मंथन किया गया।
वेन्ट्रल हर्निया, डैमेज कंट्रोल सर्जरी, जनरल सर्दरी, ठॉक इन ट्रामास, कॉमन बाइल डक्ट स्टोन्स द ऑप्शन, इकॉनमिक चैलेन्जेस फेस्डइन द रूलर सर्जरी सेट अप जैसे विषयों पर देश-विदेश के जाने माने सर्जन्स ने चर्चा की।
केरल से आए डॉ. प्राजन ने बताया कि महिलाओं में एस्ट्रोजन हार्मोन से थायराइड की समस्या बढ़ी है। अनुवांशिक कारण से नवजात में भी थायराइड कैंसर मिल रहा है। जिन लोगों में थायराइड के कैंसर की समस्या है वे परिवार के सदस्यों की जेनेटिक प्रोफाइल करा लें। जिससे समय से कैंसर होने का पता चल सकता है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में कैंसर ज्यादा होता है। थायराइड की 80 प्रतिशत मरीज महिलाएं हैं। इसमें दवाएं लेनी होती हैं, जिन मरीजों में कैंसर होता है, थायराइड का आकार बढ़ जाता है। उनकी सर्जरी कर थायराइड को निकाल दिया जाता है।
एमजेएम मेडिकल कालेज, औरंगाबाद के डॉ. राजेंद्र शिंदे ने बताया कि अत्यधिक शराब पीने से लिवर से ज्यादा नुकसान पैंक्रियाज को हो रहा है। इससे पैंक्रियाज में सूजन आ जाती है। इसका कोई इलाज नहीं है, इंसुलिन बनना कम हो जाता है। इसके ठीक न होने पर शरीर के अन्य अंग भी प्रभावित होने लगते हैं और मरीज मल्टीपल आर्गन फेल्योर में चला जाता है इससे मौत तक हो जाती है।
कार्यशाला के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष एसके मिश्रा, सचिव अमित श्रीवास्तव, समीर कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यशाला स्थल पर हर रोज ब्रज की कला और संस्कृति के रंग भी बिखर रहे हैं। ब्रज के गीतों पर नृत्य और श्रीराधा व कृष्ण की भक्ति में विभिन्न प्रांतों के व विदेशी सर्जन्स डूबे नजर आए।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- UGC गाइडलाइंस पर ‘अपनों’ का ही प्रहार: कलराज मिश्र ने बताया असंवैधानिक, भाजपा के भीतर बढ़ी बगावत - January 28, 2026
- UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: सुनवाई को तैयार पीठ, सीजेआई सूर्यकांत बोले- ‘हमें पता है क्या हो रहा है’ - January 28, 2026
- Agra News: फतेहपुर सीकरी CHC में हंगामा, सांस की मरीज महिला की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही और ऑक्सीजन न मिलने का आरोप - January 28, 2026