Agra News: भरतपुर पुलिस ने दबोचे आगरा के दो शातिर ठग, बैंक लोन दिलाने के नाम पर लगाते थे चूना

Crime





आगरा। पड़ोसी राज्य राजस्थान के भरतपुर जिले की पुलिस ने आगरा के दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है।

दोनों पर भोले-भाले लोगों को बैंक लोन दिलाने के नाम पर ठगने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपियों में रविकुमार (41) और सोनू उर्फ शैलेन्द्र (46) हैं। दोनों आरोपी शाहगंज क्षेत्र के निवासी हैं।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक भरतपुर जिले के गोपालगढ़ निवासी आजमखान ने विगत 28 फरवरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ ठगी हुई है। आरोपियों ने उसे प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लोन दिलाने का झांसा दिया था और इसके लिए उन्होंने उससे 15,000 रुपये का फाइल खर्च लिया। इसके बाद, बैंक खाते में पैसे डालने के नाम पर आरोपियों ने करीब 58,000 रुपये की ठगी की।

उन्होंने बैंक से लोन के सिक्योरिटी के तौर पर एक खाली चेक भी हस्ताक्षर करवा लिया था। इसके बाद जब पीड़ित ने बैंक जाकर चेक के बारे में जानकारी ली, तो पाया कि आरोपियों ने उसके खाते से 48,000 रुपये निकाल लिए थे।

आरोपियों ने भरतपुर शहर में पोस्टर चिपकाकर लोगों को लोन दिलाने का लालच दिया। वे भोले-भाले लोगों से 15-15 हजार रुपये लेकर उनके बैंक खाते खुलवाते थे और गारण्टी के नाम पर 50-50 हजार रुपये खाते में जमा करवा लेते थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सूचनाओं का विश्लेषण किया और अंततः आरोपियों को आगरा और कानपुर से गिरफ्तार कर लिया।




Dr. Bhanu Pratap Singh