आगरा: ताजनगरी के न्यू आगरा थाना परिसर में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खाकी और काला कोट आमने-सामने आ गए। एक अधिवक्ता के साथ हुई कथित अभद्रता के मामले में तहरीर देने पहुँचे वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई और धक्का-मुक्की में बदल गई। इस हाई-वोल्टेज ड्रामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बातचीत से शुरू हुआ विवाद, हाथापाई तक पहुँचा
मिली जानकारी के मुताबिक, वकील अपने साथी के साथ हुई बदसलूकी की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुँचे थे। शुरुआती बातचीत के दौरान ही पुलिस और वकीलों के बीच बहस तेज हो गई। देखते ही देखते थाना परिसर अखाड़े में तब्दील हो गया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे थाने के भीतर अफरा-तफरी का माहौल है और दोनों पक्ष एक-दूसरे से उलझ रहे हैं।
अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
हंगामे की खबर मिलते ही थाना प्रभारी और डिवीजन चौकी इंचार्ज तुरंत मौके पर पहुँचे। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने बीच-बचाव किया और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। काफी जद्दोजहद के बाद अधिवक्ताओं को थाने से वापस भेजा गया, तब जाकर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
जांच के घेरे में वायरल वीडियो
पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। जांच इस बात की हो रही है कि विवाद की शुरुआत किसने की और हाथापाई की नौबत क्यों आई। अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है और जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- आगरा में सुडोकू का महाकुंभ: 512 प्रतिभागियों ने दिखाया दिमाग का दम, 70 साल के बुजुर्ग ने पदक जीतकर पेश की मिसाल - January 25, 2026
- 131 हस्तियों के नाम पद्म सम्मान की मुहर: धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण, रोहित शर्मा को पद्मश्री; शिबू सोरेन और अलका याग्निक को पद्म भूषण - January 25, 2026
- देवभूमि में कड़े नियम: बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर लग सकता है प्रतिबंध, BKTC ला रही है बड़ा प्रस्ताव - January 25, 2026