आगरा। शहर के सेब का बाजार में गुरुवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक सर्राफा दुकान में चोरी की कोशिश को कर्मचारियों और व्यापारियों की मुस्तैदी ने विफल कर दिया। मौके पर एक आरोपी को पकड़ लिया गया, जबकि उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे।
ग्राहक बनकर दुकान में घुसे चोर
थाना कोतवाली पुलिस क्षेत्र स्थित कमल ज्वैलर्स में शाम करीब छह बजे एक युवक ग्राहक बनकर चांदी के कड़े देखने पहुंचा। इसी दौरान उसके चार अन्य साथी भी दुकान में दाखिल हो गए और कर्मचारियों को बातचीत में उलझाने लगे।
नजर पड़ी तो मचा शोर
कर्मचारियों की बातचीत के बीच एक युवक को चांदी का कड़ा जेब में रखते हुए देख लिया गया। शक होते ही कर्मचारियों ने शोर मचा दिया। आरोपी अपने साथियों के साथ दुकान से बाहर भागा, लेकिन आसपास के दुकानदारों की मदद से एक युवक को पकड़ लिया गया।
तलाशी में चोरी का माल बरामद
पकड़े गए आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से दो चांदी के कड़े बरामद हुए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिनकी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है।
दुकानदार की तहरीर पर दर्ज हुआ केस
कमल ज्वैलर्स के प्रबंधक देवांश जैन की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रबंधक के अनुसार चोरी के दौरान कुल दस चांदी के कड़े गायब हुए थे।
आरोपी भेजा जेल, फरार साथियों की तलाश
गिरफ्तार युवक की पहचान शालू उर्फ खलीकउद्दीन, निवासी नहरा गली, नाई की मंडी के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने अपने साथियों की जानकारी पुलिस को दी है। इंस्पेक्टर कोतवाली भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026