आगरा। व्यापार में आ रही चुनौतियों और संगठन में एकजुटता बनाए रखने के उद्देश्य से आगरा सीमेंट व्होलेसलर्स संगठन की वार्षिक आम सभा ताज नगरी स्थित शंकर ग्रीन्स क्लब हाउस में उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित हुई। जहां एक ओर जीएसटी व भुगतान संबंधी समस्याओं पर गंभीर मंथन हुआ, वहीं दूसरी ओर खेलकूद, गीत-संगीत और सामूहिक भोज ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के संरक्षक पारस चंद, मुरारी लाल गोयल, मनीष अग्रवाल, शलभ शर्मा और विजित गुप्ता सहित अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सचिव दिलीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल वार्ष्णेय व नितिन अग्रवाल, सह सचिव संजय गुप्ता तथा अंकेक्षक मुकेश गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर किया।
अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि बैठक में व्यापार में जीएसटी से जुड़ी दिक्कतों और रिटेलर्स द्वारा होलसेलर्स का भुगतान रोके जाने जैसी गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी व्यापारियों ने आपसी मतभेद दूर कर संगठन में एकजुटता बनाए रखने तथा व्यापार को सुचारु रूप से आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया।
गंभीर विषयों पर चिंतन-मनन के बाद सभा का माहौल मनोरंजन से सराबोर हो गया। सदस्यों ने खेलों और गीत-संगीत का आनंद लिया। सामूहिक दाल-बाटी भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य रामसेवक गोस्वामी, राजीव रावत, मयंक गोयल, प्रकाश पाठक, गोपाल अग्रवाल, नीतुल जैन, लक्ष्मीकांत गुप्ता, अमन गुप्ता, नरोत्तम, हरि ओम अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025