आगरा: प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक विशेष सुरक्षा बल डी के ठाकुर ने बुधवार को लखनऊ से यहां आकर जनपद न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा मापदंडों की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान एडीजी ठाकुर ने सीसीटीवी के माध्यम से सुरक्षा मापदंडों का जायजा लिया और प्रभारी सीसीटीवी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने परिवार न्यायालय, हेरिटेज कोर्ट, गेट नंबर 03 तथा एसएसएफ कार्यालय की सुरक्षा ड्यूटी का निरीक्षण किया और प्रभारी न्यायालय सुरक्षा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके उपरांत एडीजी ने कर्मचारियों का सम्मेलन भी लिया और कर्मचारियों की समस्या एवं सुझाव के बारे में जानकारी प्राप्त कर सुरक्षा को और अधिक बेहतर बनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
इससे पहले एडीजी के आगमन पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष सर्वेश कुमार ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर राम सुरेश यादव सेनानायक 04 वीं वाहिनी यूपीएसएसएसएफ, विनायक भोसले एसीपी हरीपर्वत, राजीव त्यागी थाना इंचार्ज न्यू आगरा, मुकेश यादव प्रभारी निरीक्षक न्यायालय सुरक्षा, सुशांत गौड़, केंद्रीय नाजिर सुब्रांत गोस्वामी एवं यूपीएसएसएफ न्यायालय सुरक्षा के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
- जब शिक्षा डर बन जाए: डिग्रियों की दौड़ में दम तोड़ते सपने, संभावनाओं की कब्रगाह बनते संस्थान - July 22, 2025
- पैरेंट्स डे के अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने अपने माता-पिता के प्रति जताई भावभीनी कृतज्ञता, बताया उन्हें अपनी प्रेरणा का स्रोत - July 22, 2025
- अनंत जोशी निभाएँगे ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में लीड रोल - July 22, 2025