आगरा। एक महिला ने ब्लैकमेलिंग के उद्देश्य से फर्जी आधार कार्ड बनाकर अपना फर्जी नाम रखकर एक युवक को दुष्कर्म के मुकदमे में फंसा दिया। युवक के जेल जाने के बाद शातिर महिला ने जेल गए युवक के परिजनों से पैसे की डिमांड की। परिजनों के द्वारा पुलिस को रिकॉर्डिंग सुनाए जाने के बाद जांच की गई तो महिला का नाम, पता सब फर्जी निकला। इसके बाद महिला सहित उसकी तीन अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो महिलाओं को जेल भेज दिया गया है।
नौ अक्टूबर को एक महिला के द्वारा सूचना दी गई थी कि वह फिरोजाबाद की रहने वाली है। आठ अक्टूबर को फिरोजाबाद से आगरा आई थी। रामबाग पर उसकी मुलाकात अजय नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने उसे काम दिलाने का भरोसा दिया और उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस संबंध में थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि महिला ने ब्लैकमेल करने लिए अजय के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था। महिला के द्वारा अजय के परिजनों से 15 लाख रुपए की मांग की गई, जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग अजय के परिजनों के द्वारा पुलिस अधिकारियों को सुना दी गई।
जांच के दौरान पता चला कि महिला ने जिस नाम से मुकदमा दर्ज कराया था और जो आधार कार्ड दिया था, वह भी फर्जी है। मुकदमे में ब्लैकमेलिंग के सारे साक्ष्य होने के बाद पुलिस ने साइना, ज्योति, तनु और मनीषा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने साइना और ज्योति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तनु और मनीषा अभी फरार हैं। पूछताछ में साइना के द्वारा बताया गया कि उसने ब्लैकमेलिंग के उद्देश्य से अजय पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उसके साथ तनु, ज्योति और मनीषा नाम की महिलाएं शामिल थी। तनु सिकंदरा में रहती है और उसकी बहन दिल्ली में रहती है। तनु अपनी बहन से मिलने दिल्ली आई थी। ज्योति और साइना से मिलकर गई थी।
चार अक्टूबर को तनु ने ज्योति को फोन कर बताया कि एक अजय नाम के व्यक्ति को दुष्कर्म के झूंठे मुकदमे में फसाना है और उससे जो रुपए मिलेंगे वह आपस में बांट लेंगे। 6 अक्टूबर को ज्योति और साइना, तनु से मिलने के लिए आगरा आईं। तनु अजय को पूर्व से ही जानती थी, उसने ही सायना को अजय का नंबर दिया था।
सायना ने अजय को फोन कर कहा कि उसे झाड़ू पोंछा का काम चाहिए, काम दिला दीजिए। अजय ने साइना से की बातों से प्रभावित होकर महिला की बातों में आकर महिला की इच्छा से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद में उससे रुपयों की डिमांड शुरू कर दी।
- संविधान, संस्कार और स्वाभिमान का संगम: आर.डी. पब्लिक स्कूल आगरा में गणतंत्र दिवस का भव्य उत्सव - January 30, 2026
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026