आगरा। 85 साल की एक बुजुर्ग मां को अपने बेटे के जीवन रक्षा के लिए अनशन पर बैठने की चेतावनी देनी पड़ी है। सहकारिता विभाग के खिलाफ अन्न के बाद जल का भी त्याग कर चुके किसान नेता श्याम सिंह चाहर की 85 वर्षीय माँ ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उऩके बेटे की मांग पर प्रशासन ने कार्यवाही न की तो वे स्वयं भी अनशन पर बैठ जाएंगी।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर अपने दूसरे साथियों के साथ पिछले लगभग दो सप्ताह से सीडीओ ऑफिस पर आंदोलन कर रहे हैं। वे सहकारिता विभाग में हुए भष्टाचार के दोषी एआर व अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलित हैं। धरने से शुरू हुआ आंदोलन पहले भूख हड़ताल में बदला और पिछले दस दिन से श्याम सिंह चाहर ने पानी भी त्याग दिया है। हालत बिगड़ने पर प्रशासन ने उन्हें जबरन अस्पताल में भर्ती करा दिया था। चौधरी दिलीप सिंह भी उनके साथ अस्पताल में भर्ती हैं।
पिछले दो सप्ताह से प्रशासन की ओर से वार्ता के लिए पहुंच रहे अधिकारी आश्वासन से ज्यादा कुछ नहीं दे पा रहे जबकि श्याम सिंह चाहर ने कह रखा है कि जब तक एआर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं हो जाती, वे अन्न और जल ग्रहण नहीं करेंगे। श्याम सिंह चाहर की हालत लगातार खराब हो रही है। उनसे मिलने के लिए जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
पुत्र श्याम सिंह चाहर को अन्न-जल त्यागे दस दिन का समय बीतने के बाद अब उनकी माँ मुक्ता देवी (85 वर्ष) आगे आई हैं। मुक्ता देवी ने कहा कि आज शाम तक दोषियों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई न हुई तो वे स्वयं मंडलायुक्त कार्यालय पर भूख हड़ताल शुरू कर देंगी।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन शातिरों को दबोचा; विदेशी कनेक्शन भी आया सामने - November 30, 2025
- Agra News: अवधपुरी जिनालय में श्री पदमप्रभु विधान का भव्य आयोजन, साधर्मी परिवारों ने आराधना कर पाई दिव्य अनुभूति - November 30, 2025
- Agra News: टोरेंट पावर के सीएसआर अभियान में 202 यूनिट रक्त संग्रह, कर्मचारियों की सहभागिता ने बढ़ाया सामाजिक संकल्प - November 30, 2025