आगरा। ताजगंज क्षेत्र की पारम्परिक श्रीराम बारात शोभायात्रा इस वर्ष 20 अक्टूबर को निकलेगी। 1957 से लगातार निकल रही यह शोभायात्रा इस बार अपने 68वें वर्ष में आयोजित होगी। बारात कटरा जोगीदास स्थित दाऊजी मंदिर से शाम 5 बजे शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई राजीव नगर गोबर चौकी स्थित जनकपुरी तक पहुंचेगी।
श्रीराम बारात कमेटी के महामंत्री राकेश अग्रवाल ने बताया कि यह उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी एवं पारम्परिक शोभायात्रा है, जो कोरोना महामारी के दौरान भी प्रतिबंधों के बीच आयोजित हुई थी। मीडिया प्रभारी चेतन अरोरा के अनुसार शोभायात्रा में 3 दर्जन झांकियां, 10 बैंड, 6 बग्घी रथ, खाटू श्याम जी का डोला, काली का अखाड़ा, ऊंट-घोड़े, भगवान परशुराम और कैला मैया की झांकी सहित राधा-कृष्ण रासलीला विशेष आकर्षण होंगे।
जनकपुरी आयोजन समिति के अध्यक्ष बबलू राठौर ने बताया कि 21 अक्टूबर को एम.एल. फार्म हाउस, राजीव नगर गोबर चौकी पर जनकपुरी का आयोजन होगा। इसमें तुलसी विवाह, स्वरूपों की आरती-पूजा और गणमान्य लोगों का सम्मान किया जाएगा।
प्रेसवार्ता में श्रीराम बारात कमेटी के अध्यक्ष हरी सिंह बघेल, उपाध्यक्ष रामचरन पोरवाल, मोहित राठौर, कोषाध्यक्ष प्रवीन दत्त शर्मा, मीडिया प्रभारी चेतन अरोरा समेत जनकपुरी आयोजन समिति के अध्यक्ष बबलू राठौर और कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025