Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. ताजमहल के शहर आगरा में सेंट एंथनीज जूनियर कालेज की छात्रा अविशी सिंह ने काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (सीआईएससीई) के 10वीं के रिजल्ट में देश में संयुक्त रूप से टॉप कर इतिहास रच दिया है। अविशी ने 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अविशी ने गणित में 100, विज्ञान में 100, सोशल स्टडीज में 100, कंप्यूटर में 100, अंग्रेजी में 99 और हिंदी विषय में 99 अंक प्राप्त किए। केदारनगर शाहगंज निवासी अविशी के पिता डॉक्टर दिग्जेंद्र सिंह और डॉ. मां रश्मि कपूर सिंह जाने-माने दंत चिकित्सक हैं।
98.94% रहा परिणाम
सीआईएससीई ने रविवार की दोपहर 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। इस साल आईसीएसई क्लास का ओवरऑल पास प्रतिशत 98.94% रहा है जबकि, आईएससी में 96.93% छात्र पास हुए हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, छात्र अपने आईसीएसई बोर्ड परिणाम 2023 को डिजीलॉकर पर भी देख सकते हैं।
कैसे की पढ़ाई
अविशी ने बताया कि उन्होंने घंटे गिनकर पढ़ाई नहीं की। हर विषय पर उन्होंने बराबर ध्यान दिया। शिक्षकों की बातों का पालन किया। विज्ञान और गणित की कोचिंग ली। अंग्रेजी पर पूरा ध्यान दिया। 12वीं के बाद वह आईआईटी से बीटेक करना चाहती हैं। उनका लक्ष्य आईएएस बनना है।
क्या कहते हैं माता-पिता
अविशी रिजल्ट देखने के बाद अपने माता-पिता के साथ बांके बिहारी के दर्शन करने मथुरा गईं। उनकी मां रश्मि कपूर सिंह ने बताया कि वह भगवान को धन्यवाद देने जा रहे हैं। बेटी के देश में संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त करने पर बहुत अच्छा लग रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर हम बहुत भावुक हो गए थे। यह छोटा सा पड़ाव है। अविशी को बहुत आगे जाना है। अविषशी के पिता डॉ. दिग्जेंद्र सिंह ने बताया कि बेटी पढ़ने में बहुत अच्छी है और उसका फोकस पढ़ाई पर ही रहता है। प्रारंभ से उसका उद्देश्य टॉप करना था।
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025