Live Story Time
Mathura, Uttar Pradesh, India, Bharat. ब्रज की अधिष्ठात्री देवी वृषभानु दुलारी श्रीजी राधा रानी जी से आशीर्वाद लेकर ब्रज 84 कोस परिक्रमा मार्ग के प्रत्येक कोस पर हरिशंकरी माला अभियान शुरू कर दिया गया है। 28 सितंबर की रात्रि से कोस पड़ाव का सीमांकन प्रारंभ हो गया है।
प्रथम पड़ाव श्रीजी मंदिर बरसाना के प्रांगण के उपवन से प्रारंभ हुआ। 11 वां कोस पड़ाव पावन सरोवर नंदगांव में चिन्हित किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता भानु प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि इस कार्य में सुनील सिंह बाबा उपाख्य ब्रजदास, प्रमोद उपाध्याय अवकाश प्राप्त डीएफओ, देवेंद्र चैतन्य का विशेष सानिध्य एवं मार्गदर्शन मिला।
यह काम राष्ट्रीय लोक भारती एवं वत्सले मातृभूमे संस्था द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। वत्सले मातृभूमे के संस्थापक अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भानु प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि आगरा में 18 कोसी शिव परिक्रमा मार्ग का कोस चिह्नांकन कर दिया गया है। इससे पहले सोरों परिक्रमा मार्ग पर चिह्नांकन किया गया था।
18 कोसी शिव परिक्रमा मार्ग के हर कोस पर हरिशंकरी माला अभियान में DFO Agra ने कही ये बात
क्या है हरिशंकरी
हरिशंकरी में पाकड़, पीपल और बरगद ये तीन वृक्ष ब्रह्म, विष्णु, महेश के प्रतिनिधि के रूप में एक ही थाले में रोपित किए जाते हैं। भानु प्रताप सिंह चौहान जन्मतिथि और पुण्यतिथि पर धार्मिक स्थलों पर हरिशंकरी का रोपण पहले से ही कर रहे हैं।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025