लिब्रेविले: नाइजर के बाद अब एक और अफ्रीकी देश में सैन्य तख्तापलट हो गया है. मध्य अफ़्रीका देश गैबॉन में सैन्य तख़्तापलट की ख़बर आ रही है. सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बारे में टीवी पर आकर की घोषणा की है.
गबोन या गबॉन पश्चिम मध्य अफ़्रीका में स्थित एक देश है, जिसके पश्चिम में गिनी की खाड़ी, उत्तर पश्चिम में ईक्वीटोरियल गिनी, उत्तर में कैमरून और पूर्व व दक्षिण में कांगो गणराज्य से सीमा मिलती है. लगभग २, ७०, ००० वर्ग किमी में फैले देश की जनसंख्या करीबन १, ५००, ००० है.
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने तख्तापलट की घोषणा करते हुए कहा कि चुनाव विश्वसनीय तरीक़े से नहीं हुआ है. अभी हुए चुनाव के बाद चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति अली बोंगो ओंडिम्बा को तीसरी बार विजयी घोषित किया था. उनको 64.27 फ़ीसदी वोट मिला था. जबकि उनके ख़िलाफ़ मुख्य उम्मीदवार अल्बर्ट ओन्डो ओसा को 30.77 फ़ीसदी वोट मिले थे.
चुनाव के परिणामों को रद्द करने की घोषणा करते समय एक सैनिक ने कहा कि “गणतंत्र की सभी संस्थाएं” भंग कर दी गई हैं. इस घोषणा के दौरान के दौरान, एएफपी के पत्रकारों ने गैबोनीज़ राजधानी लिब्रेविले में गोलियों की आवाज़ सुनी. एक सैनिक ने टीवी चैनल गैबॉन 24 पर कहा, “हमने मौजूदा शासन को समाप्त करके शांति की रक्षा करने का फैसला किया है”, उन्होंने कहा, “गणतंत्र की सभी संस्थाएं भंग कर दी गई हैं: सरकार, सीनेट, नेशनल असेंबली और संवैधानिक न्यायालय,” उन्होंने देश की सीमाओं को “अगली सूचना तक” बंद करने की घोषणा की.
सैनिकों में रिपब्लिकन गार्ड के सदस्यों के साथ-साथ नियमित सेना के सैनिक और पुलिस अधिकारी भी शामिल थे
यह बयान गैबॉन 1 सार्वजनिक टेलीविजन पर भी प्रसारित किया गया था. बयान के दौरान एएफपी के पत्रकारों ने लिब्रेविले के कई जिलों में गोलीबारी की आवाज सुनी. यह घोषणा तब हुई जब राष्ट्रीय चुनाव प्राधिकरण ने कहा कि 14 साल से सत्ता में रहे बोंगो ने शनिवार के चुनाव में 64.27 प्रतिशत वोट के साथ तीसरी बार जीत हासिल की है. नतीजों के मुताबिक, बोंगो के मुख्य प्रतिद्वंद्वी अल्बर्ट ओन्डो ओसा को सिर्फ 30.77 प्रतिशत वोट मिले. ओन्डो ओसा ने चुनाव समाप्ति से पहले जीत का दावा करते हुए “बोंगो खेमे द्वारा की गई धोखाधड़ी” की निंदा की थी.
- गणतंत्र दिवस पर ताजमहल में तिरंगा फहराने का हिंदू महासभा ने किया दावा, एएसआई-सीआईएसएफ जांच में जुटी - January 26, 2026
- Agra News: फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर युवक को बनाया बंधक, अलीगढ़ में चलती कार से कूदकर बचाई जान - January 26, 2026
- जो बोले सो निहाल के जयकारों से गूंजा आगरा: बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश पर्व पर सजा भव्य कीर्तन समागम - January 26, 2026