यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा के रूप में शोहरत हासिल होने के बाद अब एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान को पार्टी बुलडोजर मामा के रूप में पेश कर रही है। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो एमपी में एक दिन ऐसा नहीं हुआ है, जब किसी न किसी अपराधी के घर पर बुलडोजर न चला हो। शुक्रवार की सुबह भी जबलपुर में बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां टेढ़ी नीम इलाके के बदमाश रईस चपटा उर्फ रईस अहमद अंसारी के ठिकानों पर बुलडोजर चलाया गया है। इसके अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। रईस के खिलाफ हनुमान ताल थाना क्षेत्र में 15 से अधिक अपराध दर्ज हैं।
सीतारामदास महाराज का घर जमींदोज
इससे पहले रीवा सर्किट हाउस में नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी सीतारामदास महाराज का घर भी जमींदोज कर दिया गया। घटना के बाद कांग्रेस ने सवाल उठाया था कि बाबा के ऊपर बुलडोजर चलेगा क्या। कुछ घंटे बाद ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में मंच से आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रशासन ने घर को जमींदोज कर दिया है। इस कार्रवाई से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में अपराधी कोई भी, उसके घर पर बुलडोजर चलेगा।
पार्वती चाची के घर को मिट्टी में मिलाया
इसके साथ ही इंदौर में 20 साल की उम्र से अपराध करने वाली 60 वर्षीय पार्वती बाई पर भी कार्रवाई हुई है। सीएम के निर्देश पर इंदौर के ग्वालटोली स्थित पार्वती बाई के ठिकानों पर बुलडोजर चला है। पार्वती बाई के 500 स्क्वायर फीट में बने अवैध घर को तोड़ दिया गया है। इसके साथ ही विनोबा नगर स्थित बड़े घर को भी धराशायी किया गया है।
गौरतलब है कि एमपी में एक सप्ताह के अंदर करीब दो दर्जन से अधिक आरोपियों के ठिकानों पर बुलडोजर चला है। रायसेन, श्योपुर, नीमच, भिंड, ग्वालियर, इंदौर, गुना, शिवपुरी और नर्मदापुरम समेत कई जिलों में यह कार्रवाई हुई है। सीएम ने बुलडोजर मामा के पोस्टर लगने के बाद दो टूक शब्दों में कहा था कि कानून आरोपियों को सजा देगी और हम बुलडोजर चलाएंगे। जघन्य अपराधों में आरोपी पर केस दर्ज होते ही बुलडोजर चलने लगता है।
दरअसल, यूपी चुनाव के नतीजों के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर सख्त हो गए हैं। अपराधियों के ठिकानों पर हर दिन बुलडोजर चल रहा है। इससे साफ है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान बेहद सख्त शासक के रूप में अपने आप को पेश करेंगे।
-एजेंसियां
- Protyze Launches Hydra Clear Whey Protein: India’s First Protein-Electrolyte Functional Protein Drink - July 1, 2025
- Doctor’s Day Message From Artemis Hospital Ignites National Dialogue on Compassion, Reform, and Innovation in Healthcare - July 1, 2025
- 10 Visionary Doctors Redefining the Future of Healthcare - July 1, 2025