मुंबई: महाकुंभ में फेमस हुईं वायरल गर्ल मोनालिसा के बारे में फिल्म प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने यह दावा किया है कि वह ट्रैप में फंस गई हैं। जितेंद्र ने फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर आरोप लगाया कि वो मोनालिसा और उसके परिवार को गुमराह कर रहे हैं। इस बारे में डायरेक्टर सनोज मिश्रा और मोनालिसा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सनोज मिश्रा ने कहा है कि जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी उन्हें झूठ में बदनाम कर रहे हैं। सनोज मिश्रा ने अपनी सफाई में कहा- यह वहीं व्यक्ति है जिसमें मेरी फिल्म ‘डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ की रिलीज के दौरान मेरी जान लेने की कोशिश की थी। ऐसे व्यक्ति का तो मैं नाम ही नहीं लेना चाहता हूं। क्योंकि उसका खुद का अपना कोई वजूद नहीं है। उसके ऊपर बहुत सारे अपराधिक मामले दर्ज है। मुस्लिम से वह व्यक्ति हिंदू बना है। आज वह दोनों कौम के लोगों को बदनाम किया है। वह खुद बलात्कारी है और मुझपर आरोप लगा रहा है।
सनोज मिश्रा ने कहा- आज जहां बॉलीवुड में भाई- भतीजावाद और नेपोटिज्म का बोल बाला है। अगर ऐसे माहौल में किसी लड़की को एक मंच दे रहा हूं तो इसमें मेरा गुनाह क्या है? सिनेमा से मैं बहुत प्यार करता हूं। मोनालिसा की उम्र अभी साढ़े पंद्रह साल की है। वह मेरी बेटी के सामान है। खुद मेरी बेटी 18 साल की है।
फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने जानकारी दी है कि मोनालिसा ने भी इस मामले में वीडियो जारी कर अपनी चुप्पी तोड़ी है। मोनालिसा ने कहा- अभी मैं मुंबई गई ही नहीं है। मैं मध्य प्रदेश अपने घर ही हूं। यहीं पर अपने परिवार और बहन के साथ रह रही हूं और एक्टिंग की तैयारी कर रह रही हूं। सनोज मिश्रा बहुत अच्छे हैं और मुझे अपनी बेटी की तरह मानते हैं। उनके बारे में जो भी खबरें फैलाई जा रही हैं वह झूठी है। सनोज मिश्रा सर बहुत ही इज्जतदार इंसान हैं।
बता दें कि महाकुंभ में वायरल होने के बाद जब से सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया है, तब से मोनालिसा की खूब चर्चा हो रही है। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा, मोनालिसा को पूरी तरह से एक्टिंग में ट्रेंड करना चाहते हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी।
सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्र हैं। फिल्म के को- प्रोड्यूसर संजय भूषण पटियाला, यामीन खान, जावेद देवरियावाले हैं। इस फिल्म अमित राव, मोनालिसा के अलावा दीपक सुथा की अहम भूमिका है। बाकी कलाकारों का चयन जारी है। कई नए कलाकार भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है
-एजेंसी
- जयपुर हाउस में नगर निगम आगरा का आगमन: समस्याओं के समाधान हेतु संनादति संकल्प - April 29, 2025
- जय परशुराम के जयघोष से गूंजा आगरा का महुअर गांव, परशुराम जयंती पर निकली भव्य प्रभात फेरी, धर्म और एकता का अद्भुत संगम - April 29, 2025
- Groundbreaking Pediatric Skull Surgery Performed in Surat by Shalby Hospital - April 29, 2025