Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। देश के 27 राज्यों के 121 विशिष्टजनों को समाजसेवा, शिक्षा एवं नवाचार के लिये ‘आर्दश सेवा रत्न’ से सम्मानित किया गया । आदर्श युवा समिति ने आदर्श संस्कार शाला कार्य परियोजना के अन्तर्गत ऑनलाइन वर्चुअल सम्मान समारोह में यह सम्मान दिया। विभिन्न सेवा कार्य करने वाले व्यक्तित्वों ने कार्यक्रम में जूम एप के माध्यम से अपने विचार रखे एवं सामाजिक उत्थान में अपनी भूमिका निभाते रहने की प्रतिबद्धता जतायी।
गौरव अविरल शास्त्री को कर्मयोद्धा सम्मान से सम्मानित किया
संस्था ने जोधपुर राजस्थान की डॉ. रितु मवार को बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने के अपने शोध एवं प्रयोग, पुणे महाराष्ट्र के प्रशांत ग्वाणें को सस्ता स्वदेशी वेंटीलेटर बनाने एवं डॉ. भरत राज सिंह को विज्ञान के नव प्रयोगों के लिये विशेष रूप से सम्मानित किया। मथुरा से ऋतु शर्मा पाराशर को समाजसेवा के लिये मृत्यु उपरान्त एवं छाता के गौरव अविरल शास्त्री को कर्मयोद्धा सम्मान से सम्मानित किया। इसके साथ ही कोरोना सॉंग गाकर प्रसिद्ध हुये मथुरा के लोकेश शर्मा एवं रचनाकार भारती शर्मा, रंगकर्मी मुकेश शर्मा, लोकेन्द्र नाथ कोशिक, शिक्षक विनेश शर्मा, रमाशंकर पाण्डेय कवि, एवं पूर्व प्रधानाचार्य जी. के. श्रीवास्तव को ‘आर्दश शिक्षा रत्न’ से सम्मानित किया ।
भारत में शिक्षारत् बच्चों की रचनात्मकता एवं शैक्षिक दक्षता एवं उपात्कदता को बढाया जाये
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत में संस्था को बधाई देते हुये भागवत वक्ता देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने कहा कि समाज में पीड़ितों के बीच रहकर उनके उत्थान के लिये कार्य करने वाले व्यक्तित्वों का सम्मान मनोबल बढ़ाने वाला है । रिटायर्ड मेजर जनरल पी.के. सहगल ने कहा कि भारत में शिक्षारत् बच्चों की रचनात्मकता एवं शैक्षिक दक्षता एवं उपात्कदता को सालाना दो प्रतिशत की दर से बढाया जाये तो अगले 15 सालों में भारत हर क्षेत्र में महाशक्ति बन सकता है। कार्यक्रम में गांधीवादी लेखक एवं मोटीवेटर आर के पालीवाल, कवियत्री एवं लेखिका डॉ. अंजना सिंह सैंगर, लखनऊ से वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अतुल सिंह गहरवार आदि के साथ अन्य सहभागियों ने शिक्षा, संस्कार एवं समाज के प्रति दायित्वों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम आयोजन में संस्था राष्ट्रीय संयोजक अतुल उपाध्याय, अध्यक्ष श्रीकांत शास्त्री, सुबीर सेन, इंजीनियर आकाश राघव, शांतनु उपाध्याय, गौरी शंकर, जगदीश वर्मा ‘समंदर’, राम प्रकाश शर्मा, आशुतोष उपाध्याय, रिहान शकील, मोहन, अभिषेक आदि ने सहयोग किया। आयोजन रूक्मणी धाम स्थित ब्रज प्रोडक्शन स्टूडियों में किया गया।
- अखिलेश यादव को एनएसजी सुरक्षा वापस देने की मांग, सपा ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र - April 16, 2025
- Gujarat CM Bhupendra Patel Marks 100 Plus Robotic GI Surgeries at Kaizen Hospital - April 16, 2025
- Nutritionwithvibha.com Champions Preventive Healthcare with the Launch of The Early Series - April 16, 2025