दूरदर्शन पर प्रसारित बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार का निधन हो गया है. वह 74 साल के थे.
महाभारत धारावाहिक के अलावा उन्होंने कई दूसरे धारावाहिकों और बॉलीवुड फ़िल्मों में भी भूमिकाएं निभाई थीं.
उनके निधन पर धारावाहिक में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान ने ट्वीट कर शोक ज़ाहिर किया है. उन्होंने लिखा है- आज सुबह ही एक और दुःखद समाचार मिला. मेरे ‘महाभारत के भाई’ प्रवीण कुमार जी हम सबको छोड़कर अनंत यात्रा पर चए गए. विश्वास नहीं हो रहा. पा जी, आप हमेशा हमारी यादों में रहेंगे.
-एजेंसियां
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- आगरा-जयपुर हाइवे पर खड़े ट्रक में घुसी पुलिस की कार, हेड कांस्टेबल और चालक की मौत, पांच घायल - October 26, 2025
- आगरा के चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश टंडन के पुत्र अभिनेता, गायक व संगीतकार ऋषभ टंडन की शोकाकुल वातावरण में अंत्येष्टि, पत्नी हुईं बेहद भावुक - October 26, 2025
- Agra News: डिफेंस कॉलोनी में असामाजिक तत्वों ने नगर निगम के लगाए पौधे और गमले तोड़े, पेड़ काटने से नाराज हुए निवासी - October 26, 2025