आकार पटेल ने CBI के खिलाफ दाख़िल की अवमानना याचिका

NATIONAL


मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के पूर्व प्रमुख आकार पटेल ने दिल्ली की एक अदालत में अवमानना याचिका दाख़िल की है. उन्होंने अपनी याचिका में CBI के जाँच अधिकारी पर सात अप्रैल को दिए कोर्ट के आदेश का पालन न करने का आरोप लगाया है. आकार पटेल का कहना है कि कोर्ट के फ़ैसले के बावजूद उनके ख़िलाफ़ लुकआउट सर्कुलर वापस नहीं लिया गया और गुरुवार रात उन्हें बेंगलुरू एयरपोर्ट पर रोका गया.
गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई को आदेश दिया था कि वो आकार पटेल के ख़िलाफ़ जारी लुक आउट नोटिस को वापस ले. आकार पटेल के ख़िलाफ़ फॉरेन कंट्रीब्यूशन (रेगुलेशन) एक्ट FCRA के तहत लुक आउट नोटिस जारी किया गया था.
बहस के दौरान सीबीआई ने आकार पटेल की याचिका का ये कहते हुए विरोध किया कि अगर पटेल को देश छोड़ने दिया जाएगा तो संभव है वो सुनवाई से भागने में कामयाब हो जाएँ. लेकिन अदालत ने कहा कि कोर्ट ने कहा कि अगर आकार पटेल भागना चाहते तो वो 2021 से चल रही जाँच के दौरान ही भाग सकते थे.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh