Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. प्राचीन मंदिर, श्री कैला माता व चामड़ माता (नगर निगम वर्कशॉप के सामने, ट्रांसपोर्ट नगर आगरा) का भव्य शुभारंभ किया गया। इससे पहले मूर्तियों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भक्तों ने शोभायात्रा का जबर्दस्त स्वागत गुलाब के फूलों की वर्षा करके किया। इसके बाद मंदिर में प्रतिमाएं स्थापित कर दी गईं।
मंदिर में स्थापित प्रतिमाएं
मंदिर में श्री गणेश जी, श्री कैला माता, श्री शेरों माता, श्रीराम दरबार, श्री राधा-कृष्ण, श्री हनुमान जी, श्री भैंरो बाबा, श्री शनिदेव और शिव परिवार की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। प्राण प्रतिष्ठा और हवन-पूजन श्रीमती आभा गोस्वामी ने कराया।

उल्लेखनीय उपस्थिति
इस मौके पर मुख्य रूप से राजकुमार खंडेलवाल, विजय शर्मा, प्रदीप पुरी, सतेन्द्र चौधरी, मुकेश गोला, दीपक खरे, सुनील शर्मा (पार्षद) दिनेश कुट्टा, शिशुपाल, प्रमोद कुमार खंडेलवाल, रजत खंडेलवाल, अनुज खंडेलवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025