Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा बलदेव बिजली घर पर अनिश्चितकालीन धरना जारी है। पांचवें दिन ऊर्जा मंत्री की बुद्वि शुद्धि को हवन किया गया। बलदेव बिजली घर एसडीओ कार्यालय से काम बंद करवा कर ताला बंदी कर दी। ऊर्जा मंत्री को धरने पर बुलाने को किसानों ने मांग की। सभी किसान व संगठन ऊर्जा मंत्री से नाराज दिखायी दिये।
प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की बेरूखी से किसानों व भाकियू ने आक्रोस
जिलाध्यक्ष राजकुमार तोमर पूर्व ब्लाक प्रमुख यतेन्द्र सिकरवार ने कहा पांच दिन से अनिश्चतकालीन धरना चल रहा है। किसानों की मांगों को अनसुना किया जा रहा है। प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की बेरूखी से किसानों व भाकियू ने आक्रोस प्रकट किया। ऊर्जा मंत्री धरने पर आकर किसानों की मांगों को सुनकर समाधान करायें। धरना में जयपाल छौंकर प्रधान, हरपाल सिंह प्रधान, लेखराज सिंह पहलवान, उदयवीर सरपंच, अवधेश रावत, संदीप चौधरी, खुशी पहलवान, धर्मेन्द्र तोमर, रतनवीर चौधरी, निक्की मधुर, छोटू चौधरी, उमेश चौधरी, बलदेव अग्रवाल, गोपाल पांडेय, देवेश पाठक, अर्जुन सिंह, सुरेश परिहार, अर्जुन सिंह आदि थे।
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025