उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपित माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed Encounter) को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। असद के साथ उसका साथी गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया है। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। इस दौरान पुलिस ने अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए हैं।
उमेशपाल हत्या कांड में पहले बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर अदालत में फूट-फूटकर रोने लगा यूपी का माफिया डॉन अतीक अहमद. इसके बाद जब उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तो अतीक अहमद ने पहले बार अपने बेटे की मौत पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह सब मेरी वजह से हुआ है।
दिल्ली से भाग यूपी एमपी के बार्डर पर पहुंचा था असद के साथ गुलाम
बता दें कि दिल्ली से भागने के बाद असद और गुलाम यूपी बॉर्डर के पास एमपी में थे। वहीं से एसटीएफ ने दोनों का पीछा किया और झांसी में मुठभेड़ में दोनों मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान असद और गुलाम ने एसटीएफ पर फायर किए।
असद और गुलाम पर था पांच-पांच लाख का इनाम
माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का बेटा और पांच लाख का इनामी असद उसका साथी गुलाम गुरुवार को झांसी में एसटीएफ की मुठभेड़ में ढेर हो गए। 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की सुलेम सराय में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई थी।
15 दिन तक दिल्ली में पनाह लेने के बाद बचने के लिए भागे थे असद और गुलाम
वारदात के बाद असद सहित पांच अभियुक्तों पर पांच पांच लाख का इनाम घोषित किया गया था। बताया गया है कि 15 दिन तक दिल्ली में पनाह लेने के बाद भाग निकले थे। मगर दिल्ली में पकड़े गए असलहा तस्कर और ड्राइवर से मिले सुराग के आधार पर डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार की टीम ने पूछताछ के बाद दोनों का पीछा किया और मुठभेड़ में मार गिराया।
असद और गुलाम ने उमेश पर बरसाई थीं ताबड़तोड़ गोलियां
24 फरवरी को सुलेम सराय में जीटी रोड पर अधिवक्ता उमेश पाल और दो सरकारी गनर पर अतीक अहमद के बेटे असद, गुलाम, साबिर, अरमान और विजय चौधरी उर्फ उस्मान ने ताबड़तोड़ गोली चलाई थी। तथा गुड्डू मुस्लिम ने बम मारे थे।
उमेश पाल हत्याकांड में इनका भी हुआ एनकाउंटर
बता दें कि उमेश पाल की हत्या के तीसरे रोज पुलिस ने शूटरों की कार के ड्राइवर अरबाज को नेहरू पार्क के जंगल मे मार गिराया था। कुछ दिन बाद एक और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान कौंधियारा इलाके में एसओजी के साथ एनकाउंटर में मारा गया था। विजय चौधरी उर्फ उस्मान ने ही उमेश पाल को पहली गोली मारी थी।
प्रयागराज में वकीलों ने की नारेबाजी
झांसी में असद अहमद और मोहम्मद गुलाम के एनकाउंटर का मामला जैसे ही प्रयागराज कोर्ट पहुंचा, प्रयागराज कोर्ट में वकीलों की नारेबाजी शुरू कर दी गई। वकीलों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। दरअसल, अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज कोर्ट में गुरुवार को पेश किया। यूपी पुलिस की ओर से रिमांड मांगा गया है। इसी दौरान असद के एनकाउंटर का मामला सामने आया है। कोर्ट परिसर में यह खबर आग की तरह फैल गई। वहां मौजूद वकीलों ने खुशी में नारेबाजी शुरू कर दी। कोर्ट रूम में सीएम योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
उमेश पाल की पत्नी ने कहा, योगी जो करेंगे उचित करेंगे
उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने असद अहमद के एनकाउंटर पर कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ जो भी करेंगे, उचित करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी हुआ है, अच्छा हुआ है। इस प्रकार के अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, उमेश पाल की मां ने कहा कि बेटे के हत्यारे का एनकाउंटर हुआ है। इसके लिए हम मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद देते हैं। मेरे बेटे के दो हत्यारे मारे गए।
- Celebrity Fitness Trainer Yasmin Karachiwala Recommends Krishna’s SHE CARE Juice for Women’s Hormonal Health - July 24, 2025
- Agra News: भारत विकास परिषद अमृतम शाखा ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश - July 24, 2025
- आगरा में शिक्षा का अधिकार या सिर्फ कागजी ढकोसला? जब नियम ही टूटें तो उम्मीद किससे करें! - July 24, 2025