Agra, Uttar Pradesh, India.साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादे व माता गुजर कौर जी की शहादत को समर्पित बच्चों की विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। 22 दिसम्बर यानी आज हरीपर्वत से लेकर दीवानी तक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। स्कूलों के हजारों बच्चे भाग लेंगे। समय है पूर्वान्ह 11:00 बजे से।
यह श्रंखला समर्पित है उन चार साहिबजादों को जिन्होंने देश, धर्म व कौम की खातिर व जुल्म के आगे ना झुकने की खातिर अपने आपको कुर्बान कर दिया। गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादे व माता गूजर कौर जी की शहादत को समर्पित इस गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन नगर की धार्मिक व सामाजिक संस्था सुखमनी सेवा सभा द्वारा किया गया है। साथ ही आयोजन में विशेष सहयोग कार्यक्रम संयोजक श्री बंटी ग्रोवर द्वारा दिया गया है ।
यह श्रंखला सुबह 11:00 से 1:00 बजे तक हरीपर्वत चौराहे से दीवानी तक लगेगी। इसमें चार साहिबजादों की शहादत को चित्रों व बैनर के माध्यम से दर्शाया जाएगा। सुबह 11:00 बजे इसका शुभारंभ स्पीड कलर लैब से आगरा के जिला मजिस्ट्रेट श्री नवनीत सिंह चहल व गुरुद्वारा गुरु का ताल प्रमुख संत बाबा प्रीतम सिंह जी द्वारा किया जाएगा।
सुखमनी सभा के वीर महेंद्र पाल सिंह एवम कार्यक्रम संयोजक बंटी ग्रोवर द्वारा सभी गुरु नानक नाम लेवा संगत से सुबह 10:00 बजे स्पीड कलर लैब, संजय प्लेस पहुंचने की अपील की गई है। साहिबजादों व माता गुजर कौर जी की शहादत को नमन करने के लिए अपना सहयोग देने की अपील की गई है।
सभा के गुरमीत सिंह सेठी, मनीष नागरानी, रूपकिशोर सुखवानी, रिंकू गुलाटी, विक्की पुरी, अरविंद सिंह, देवेंद्र पाल सिंह संजय जट्टाना, बाबू बयानी, गुरमुख वयानी व गोरु भाई आदि ने सभी से शामिल होने की अपील की है।
- यूजीसी विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान: ‘किसी भी वर्ग के साथ नहीं होगा भेदभाव, संविधान के दायरे में होगा काम’ - January 27, 2026
- SC की BCI को दो टूक: चुनाव समितियों के सदस्यों को मिले पद के अनुरूप मानदेय, राजस्थान के लिए अलग समिति पर भी सवाल - January 27, 2026
- ऐतिहासिक भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान: PM मोदी बोले- ‘दुनिया की दो बड़ी शक्तियों की साझेदारी का नया युग’ - January 27, 2026