dr pradip gupta

कैंसर रोगियों के लिए नेमिनाथ होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में निःशुल्क शिविर 15 से, नोट करें मोबाइल नम्बर

HEALTH

20 नवम्बर तक चलेगा शिविर, पहले पंजीकरण कराना आवश्यक

ऑस्ट्रिया से आए प्रख्यात होम्योपैथ डॉ एंटन रोहरर भी सेवाएं देंगे

Agra, Uttar Pradesh, India. क्या होम्योपैथी पद्धति से कर्क (कैंसर) जैसा लाइलाज रोग ठीक हो सकता है? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है। नेमिनाथ होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, आगरा के निदेशक और प्रख्यात होम्योपैथ डॉ. प्रदीप गुप्ता कहते हैं हां, कैंसर का सफल उपचार होम्योपैथी से संभव है। इस बारे में नए शोध हुए हैं। जिन लोगों को नवीन शोधों का ज्ञान है, उन्हें कोई समस्या नहीं है।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि कैंसर का इलाज होम्योपैथी में है, इसको प्रमाणित करने के लिए नेमिनाथ होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, कुबेरपुर, आगरा में 15 नवम्बर, 2022 से निःशुल्क परामर्श शिविर लगाया जा रहा है। यह शिविर 20 नम्वबर, 2022 तक चलेगा। समय है- प्रातः 10 से शाम चार बजे तक। पंजीकृत मरीजों को ही परामर्श दिया जाएगा। मोबाइल नम्बर 8193893320 / 9837247776 पर सम्पर्क करके पंजीकरण करा सकते हैंl शिविर में ऑस्ट्रिया से आए प्रख्यात होम्योपैथी डॉ एंटन रोहरर भी अपनी सेवाएं देंगेl

डॉ॰ प्रदीप गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में कैंसर का इलाज नेमिनाथ होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, आगरा में शोधों द्वारा प्रमाणित आधुनिक एवं विश्वस्तरीय तकनीकों से किया जाता हैl सफलता का अनुपात बहुत अच्छा है।  होम्योपैथी तकनीक द्वारा इलाज़ में एलोपैथी की अपेक्षा बहुत कम खर्च तथा मरीज को कम शारीरिक परेशानी होती है। मरीज सुगमता से अपना इलाज करवा सकता है। पहले की तरह जीवनयापन कर सकता है।

उन्होंने बताया कि विगत कुछ वर्षों में होम्योपैथी तकनीक द्वारा अनेक गम्भीर रोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है। इसका मुख्य कारण है इस क्षेत्र में लगातार होने वाले शोध हैं। फलतः आज होम्योपैथी तकनीक भारत ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे विश्वसनीय तकनीक बन गयी हैl  कोरोना काल में होम्योपैथी ने हजारों लोगों को नवजीवन दिया है। वेंटिलेटर पर गए मरीजों को बचाया गया है। होम्योपैथी दवा ने कोरोना से रक्षा भी की है। यह प्रमाणित हो चुका है कि वायरस संक्रमण को सिर्फ होम्योपैथी रोक सकती है।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh