अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में अब बिहार, यूपी, हरियाणा और राजस्थान सहित कई राज्यों के हजारों मरीजों को अब एमआरआई स्कैन के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एम्स में मरीजों को अब 24 घंटे और सातों दिन एमआरआई स्कैन की सुविधा मिलेगी। इस बाबत बृहस्पतिवार को संस्थान के नए निदेशक डा. एम. श्रीनिवास ने आदेश जारी कर दिया है। इस फैसले से हजारों मरीजों को राहत मिलेगी, जिनको एमआरआइ जांच के लिए लंबा वेटिंग मिला है।
डायरेक्टर के निर्देश पर एमआरआइ मशीनें खरीदने के लिए न्यूरोलाजी विभाग की विभागाध्यक्ष डा। एमवी पद्मा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में छह डाक्टरों की एक कमेटी बनाई गई है। बता दें कि एम्स के कई विभागों में एमआरआई स्कैन के लिए लंबा वेटिंग चल रहा है, जिससे बिहार, यूपी और कई राज्यों से आए मरीजों को महीनों इंतजार करना पड़ता है।
अब एम्स के नए डायरेक्टर के निर्देश पर बनाई गई कमेटी मरीजों की संख्या के आधार पर रिपोर्ट तैयार करेगी। यह कमिटी पता लगाएगी कि एम्स में कितनी एमआरआइ मशीनों और कर्मचारियों की और जरूरत है। यह कमेटी पोर्टेबल एमआरआइ मशीन खरीदने के विकल्प पर भी विचार करेगी। डा. श्रीनिवास ने कमेटी से 13 अक्टूबर तक रिपोर्ट देने के लिए कहा है। एम्स के इस फैसले से एमआरआइ मशीनों की संख्या भी बढ़ेगी और साथ ही मरीजों की अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए पोर्टेबल एमआरआइ मशीन भी खरीदने की तैयारी की जा रही है।
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026