मणिपुर इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान में किया सम्मानित
विश्वविद्यालय ने राजयोग की शिक्षा का पाठ्यक्रम भी लागू किया है
Abu Road, Rajasthan, India. ब्रह्माकुमारीज संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी तथा संस्थान के महासचिव बीके निर्वेर को मानवीय तथा समाज में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए मणिपुर नेशनल यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। यह डिग्री मणिपुर इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. हरीकुमार ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान के विशाल डायमंड हॉल में आयोजित कार्यक्रम के बीच प्रदान किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए यह गौरव की बात है कि यह डाक्टरेट की उपाधि ऐसे व्यक्तित्व को प्रदान कर रहे हैं, जो वाकई इसका हकदार है। यहां आकर ऐसा लग रहा है जैसे हम विशेष स्थान पर आ गये हैं। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के राजयोग ध्यान से मनुष्य का जीवन बदल जाता है। वह सामान्य व्यक्ति से श्रेष्ठ इंसान की ओर अग्रसर हो जाता है। वास्तव में यही मूल शिक्षा है। इस तरह की शिक्षा से ही समाज का बदलाव सम्भव होता है। यहॉं की शिक्षा से लाखों लोगों का जीवन बदला है।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी ने कहा कि मुझे खुशी है कि यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा है। इसके साथ ही इस राजयोग की शिक्षा को विश्वविद्यालय ने पाठयक्रम को लागू किया है।
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026
- आगरा की पॉश सोसाइटी में हड़कंप, ‘रंगजी हाइट्स’ की पार्किंग में खड़ी कार बनी आग का गोला - January 29, 2026