New Delhi, Capital of India. UPSC परीक्षा भारत में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। ओजांक आईएएस अकादमी इसी कठिनाई के रास्ते पर चल रहे छात्रों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए कई सालों से मेहनत कर रही है। नई दिल्ली में सोमवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता और 2007 की मिस इंडिया इंटरनेशनल खिताब की विजेता ईशा गुप्ता द्वारा ओजांक आईएएस अकादमी के निदेशक ओजांक शुक्ला को ऑनलाइन शिक्षा क्षेत्र में उनके असाधारण कार्य के लिए ईटी लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। ओजांक शुक्ला ने यह सम्मान अपने छात्रों को समर्पित किया है।
बता दें कि पिछले 7 वर्षों से इस अकादमी का मिशन अपने प्रिय छात्रों के करियर को आकार देना, डिजाइन करना और उसे ऊंचाइयों तक ले जाना है। इस बात को यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा ने रैंक 1 लाकर साबित भी किया है। सिर्फ यही नहीं इस बार अकादमी से जुड़े शाश्वत सांगवान ने 34 और मिनी शुक्ला ने 96वा रैंक हासिल कर Ojaank IAS academy को और मजबूत बना दिया है।
ओजांक आईएएस अकादमी के निदेशक ओजांक शुक्ला एक प्रेरणादायक गुरु ओजांक सर के रूप में जाने जाते हैं। अपने अंदाज और पढ़ाने की कला के कारण ओजांक सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक जाना – माना चेहरा हैं, जोकि विशेष रूप से हिन्दी माध्यम यूपीएससी के उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं। अकादमी यूपीएससी की तैयारी कर रहे बच्चों को ऑप्शनल, आंसर राइटिंग, एनसीईआरटी के साथ-साथ पढ़ाई से जुड़ी तमाम सुविधाएं मुहैया कराती है। जो उन्हें परीक्षा में कामयाबी दिला सकती है। इसके अलावा बच्चों को पढ़ाई में आने वाले डिस्ट्रैक्शन से बचाने और वापस पढ़ाई पर फोकस करने में मदद करने के लिए ओजांक आईएएस अकादमी का एक मेंटरशिप प्रोग्राम भी है। जिसे मारदर्शन के नाम से जाना जाता है। यही नहीं, स्कूली बच्चों को अच्छा बेस देने के लिए अकादमी ‘ पढ़ाई वाला ‘ नाम का एक कोर्स भी चलाती है।
अकादमी के निदेशक और वरिष्ठ शिक्षक ओजांक सर को संस्थान की स्थापना करते समय कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी अकादमी को इस मक़ाम पर लेकर आए जहां उन्हें ईटी लीडरशिप एक्सीलेंस जैसे अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है।
- भाजपाइयों की बुनियादी सोच सामंतवादी, भाजपा के अंदर पदनाम भले किसी दलित-पिछड़े को मिल जाए पर ‘पदमान’ कभी नहीं मिलता: अखिलेश यादव - April 21, 2025
- Agra News: जहरीले लड्डू खिलाकर मां ने ही की थी बेटे और बहू की हत्या, साजिश में शामिल थे दोनो बेटे और बड़ी बहू, पुलिस ने किया खुलासा - April 21, 2025
- Agra News: बड़ा हादसा टला, हवा में अनियंत्रित हुआ पैराशूट, हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से बाल-बाल बचा जवान, खेत में की लैंडिंग - April 21, 2025