आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए सरकार हर घर तिरंगा का ऐलान की चुकी है। इसे देखते हुए जम्मू में महज 6 दिन के अंदर ही एक लाख से ज्यादा झंडे बिक चुके हैं। इसी कड़ी में जम्मू के डोडा में लश्कर कमांडर हारून ऊर्फ हुबैब के घर पर तिरंगा झंडा फहरा रहा है जिसे देख हर किसी को हैरानी हो रही है। इस बारे में उनके पिता ने बताया कि अपने देश का झंडा फहराकर वे गर्व महसूस कर रहे हैं। अपने बेटे को लेकर उन्होंने बताया कि मैं तो उससे भी कहना चाहूंगा कि वह जहां भी हो, वहीं अपने देश का झंडा फहराये।
यही नहीं, हुबैब के पड़ोस में भी तिरंगा फहरा रहा है। हुबैब के परिवार के लोगों ने कहा कि हम तो उससे लगातार कह रहे हैं कि वह घर लौट आए। उन्होंने यह भी कहा कि हर किसी को अपने घर में तिरंगा फहराना चाहिए।
बीजेपी ऑफिस के बाहर मिल रहा तिरंगा
इसके लिए बकायदा बीजेपी ऑफिस के बाहर एक काउंटर बनाया गया है। जहां दो साइज के झंडे 20 और 30 रुपए में दिए जा रहे है। यही झंडे बाजार में 100 रुपए से 150 रुपए में मिल रहे हैं। 6 दिन पहले शुरू किए गए काउंटर में अब तक एक लाख से ऊपर झंडे लोग खरीद चुके हैं। खास बात ये है कि कुछ कार्यकर्ता और लोग ऐसे भी हैं जो बड़े स्तर पर झंडों को खरीद कर दूर दराज के इलाकों में पंहुचा रहे हैं, ताकि हर घर तिरंगा लगाया जा सके।
- Agra News: आईएसबीटी पर खड़े वाहनों में लगी अचानक आग, सात वाहन जलकर हुए खाक - March 12, 2025
- Agra News: बाइक सवार युवकों ने होलिका में लगा दी दो दिन पहले ही आग, आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर किया रोड जाम - March 12, 2025
- Agra News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर व्यापारी से 42.5 लाख की ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार - March 12, 2025