Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश के व्यापारियों का सम्मेलन आगरा में 31 जुलाई को होगा। यह काम कर रहा है फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल। इस संबंध में जिला कार्यकारिणी की बैठक कमला नगर स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति निर्धारित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने की।
बैठक में मुख्य रूप से आगामी 31 जुलाई, 2022 को आगरा में फेडरेशन के प्रदेश सम्मेलन की तैयारियों के ऊपर चर्चा की गईय़। अधिवेशन में संपूर्ण उत्तर प्रदेश से प्रत्येक जिले से प्रतिभागी भाग लेंगे। इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया। सभी प्रमुख पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई। कार्यक्रम के विषय में शीघ्र ही प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।
जिला कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश महासचिव भूपेंद्र सिंह सोबती एवं प्रदेश विद्युत कमेटी के चेयरमैन डीसी शर्मा भी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री बृजेश पंडित ने किया। बैठक में मुख्य रूप से रविंद्र अग्रवाल, विकास मोहन बंसल, महावीर अग्रवाल, राजेश खुराना, शिशिर भगत, नीरज अग्रवाल, पूरन वर्मा, मुकेश निर्वाणीया, दीप बघेल, धर्मवीर कौशिक, राजेश सोनी, धर्मवीर कौशिक आदि उपस्थित रहे।
- Krishna’s Ayurveda Diabic Care Juice Clinically Proven to Reduce Blood Sugar Levels in 12 Weeks - April 11, 2025
- Alyana Rehabilitation Foundation: Pioneering Addiction and Mental Health Treatment for 18 Years - April 11, 2025
- ज्योतिषीय विश्लेषण एवम भविष्यवाणियों के लिए समर्पित संस्था वैदिक सूत्रम मना रहा रजत जयंती - April 11, 2025