नई दिल्ली। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। एलआईसी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 1.50 रुपये अर्थात् 15% का डिविडेंड अनाउंस किया है।
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। एलआईसी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 1.50 रुपये 15% का डिविडेंड अनाउंस किया है। बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने अब डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दी है। एलआईसी के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.49 फीसदी की तेजी के साथ 702.80 रुपये पर बंद हुए हैं। बीमा कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई-लेवल 920 रुपये है।
आईपीओ प्राइस से 26 पर्सेंट गिर चुके हैं LIC के शेयर
एलआईसी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि डिविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 26 अगस्त 2022 होगी। एलआईसी के शेयर मई में स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुए हैं। बीमा कंपनी की पहली एनुअल जनरल मीटिंग 27 सितंबर 2022 को होगी। एलआईसी के शेयरों का आईपीओ प्राइस 949 रुपये था। एलआईसी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से करीब 26 फीसदी गिर चुके हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 650 रुपये है।
– एजेंसी
- Agra News: ‘सफेदपोश’ जुआरियों पर पुलिस का पहरा, गैंगस्टर एक्ट में घर-घर वेरिफिकेशन से हड़कंप - January 12, 2026
- ताज साहित्य उत्सव में शब्दों का उत्सव: समाज, समय और संवेदनाओं की जीवंत प्रस्तुति - January 12, 2026
- ‘गूगल कर लो कीमत…’: जब माघ मेले में अपनी लग्जरी कार के साथ पहुंचे जगतगुरु सतुआ बाबा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अंदाज - January 12, 2026