नई दिल्ली। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। एलआईसी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 1.50 रुपये अर्थात् 15% का डिविडेंड अनाउंस किया है।
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। एलआईसी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 1.50 रुपये 15% का डिविडेंड अनाउंस किया है। बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने अब डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दी है। एलआईसी के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.49 फीसदी की तेजी के साथ 702.80 रुपये पर बंद हुए हैं। बीमा कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई-लेवल 920 रुपये है।
आईपीओ प्राइस से 26 पर्सेंट गिर चुके हैं LIC के शेयर
एलआईसी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि डिविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 26 अगस्त 2022 होगी। एलआईसी के शेयर मई में स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुए हैं। बीमा कंपनी की पहली एनुअल जनरल मीटिंग 27 सितंबर 2022 को होगी। एलआईसी के शेयरों का आईपीओ प्राइस 949 रुपये था। एलआईसी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से करीब 26 फीसदी गिर चुके हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 650 रुपये है।
– एजेंसी
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025