भारतीय फुटबॉल को लेकर बड़ी खबर आ रही है. अंडर-17 महिला टीम के असिस्टेंट कोच एलेक्स एम्ब्रोस (Alex Ambrose) को बर्खास्त कर दिया गया है. पिछले दिनों उन पर खिलाड़ियों ने अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया था. इसके बाद ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने जांच के आदेश दिए थे. सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठिन कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (COA) के मुख्य सदस्य डॉ एसवाई कुरैशी ने कोच को बर्खास्त करने के संबंध में सोशल मीडिया के द्वारा जानकारी दी. मालूम हो कि इस साल अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में ही होने हैं.
एसवाई कुरैशी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा, अंडर-17 महिला टीम के असिस्टेंट कोच एलेक्स एम्ब्रोस को यौन शोषण के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. इससे पहले फुटबॉल फेडरेशन ने कहा था कि यूरोप के दौरे पर गई महिला टीम के साथ अनुचित व्यवहार की सूचना मिली. हम अनुशासनहीनता पर जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करते हैं. शुरुआती कार्रवाई के तौर पर फेडरेशन ने आगे की जांच होने तक संबंधित व्यक्ति को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.
अक्टूबर में होना है वर्ल्ड कप
इस साल 11 से 30 अक्टूबर से भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप से पहले भारतीय अंडर-17 महिला टीम स्वीडिश मुख्य कोच थॉमस डेनरबी की देखरेख में यूरोप का दौरा कर रही है. नॉर्डिक ओपन टूर्नामेंट का आयोजन 1 जुलाई से 7 तक होगा, जिसमें भारतीय टीम पहली बार हिस्सा ले रही है.
-एजेंसियां
- आगरा को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय इनडोर स्टेडियम की सौगात: ADA की बोर्ड बैठक में बजट और विकास योजनाओं को मिली मंजूरी - January 27, 2026
- Agra News: संजय प्लेस में बैंककर्मियों का जोरदार प्रदर्शन, सभी शनिवार छुट्टी की मांग, यूपी भर में करोड़ों का लेनदेन अटका - January 27, 2026
- सिमलीपाल में दिखा कुदरत का करिश्मा: आगरा के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने खींची दुनिया के दुर्लभतम बाघ की फोटो - January 27, 2026