दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL के मीडिया राइट्स की दौड़ से गूगल, amazon और फेसबुक जैसे विदेशी खिलाड़ी आउट हो चुके हैं। इस तरह से amazon के मालिक जेफ बेजोस और एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बीच दुनिया की सबसे मंहगी खेल प्रापर्टी में से एक को हासिल करने की भिड़ंत अब देखने को नहीं मिलेगी। ‘ओटीटी जायंट’ अमेजन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मीडिया अधिकारों के लिए रविवार को शुरू होने वाली बोली से हटने का फैसला किया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वायकोम18 को टीवी और डिजिटल दोनों अधिकार हासिल करने के लिए मजबूत दावेदारों में से एक माना जा रहा है। डिजिटल अधिकारों के लिए सबसे बड़ी बोली लगाने के लिए बेजोस की अमेजन के सबसे आगे होने की उम्मीद थी लेकिन उसने कारण बताए बिना इस दौड़ से खुद को हटा लिया। इस तरह IPL के मैदान अब देसी कंपनियों के बीच ही जंग होगी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हां, अमेजन दौड़ से बाहर हो गया है। उन्होंने आज तकनीकी बोली प्रक्रिया में भी हिस्सा नहीं लिया। जहां तक गूगल (यूट्यूब) का संबंध है तो उन्होंने बोली दस्तावेज लिए थे लेकिन इन्हें जमा नहीं किया है। अभी तक 10 कंपनियां (टीवी और स्ट्रीमिंग) दौड़ में हैं।’
इस बार मीडिया अधिकारों के लिए 4 विशेष पैकेज हैं जिसमें प्रत्येक सत्र के 74 मैचों के लिए दो दिन तक ई-नीलामी की जाएगी जो 2023 से 2027 तक पांच वर्ष के समय के लिए होगी, जिसमें अंतिम दो वर्षों में मैचों की संख्या को बढ़ाकर 94 करने का भी प्रावधान है।
BCCI के 4 पैकेज इस तरह से हैं
पैकेज-A, 49 करोड़ रुपये प्रति मैच: भारतीय उपमहाद्वीप एक्सक्लूसिव टीवी (प्रसारण) अधिकार हैं।
पैकेज-B, 33 करोड़ रुपये प्रति मैच: भारतीय उपमहाद्वीप के लिए डिजिटल अधिकार शामिल हैं।
पैकेज-C, 11 करोड़ रुपये प्रति मैच: प्रत्येक सत्र में 18 चुनिंदा मैचों के डिजिटल अधिकारों के लिए है।
पैकेज-D, 3 करोड़ रुपये प्रति मैच: (सभी मैचों) विदेशी बाजार के लिए टीवी और डिजिटल के लिए संयुक्त अधिकार का होगा।
अधिकारी ने कहा कि ‘इसे स्पष्ट कर देते हैं कि वायकोम18 जेवी (ज्यांइट वेंचर), मौजूदा अधिकारधारी वाल्ट डिज्नी (स्टार), जी और सोनी पैकेज के लिए चार दावेदार हैं जिनकी टीवी और डिजिटल बाजार पर मजबूत पकड़ है।’ कुछ अन्य दावेदार, मुख्यत: डिजिटल अधिकारों के लिए फनएशिया, ड्रीम11, फैनकोड हैं जबकि स्काई स्पोर्ट्स (ब्रिटेन) और सुपरस्पोर्ट (दक्षिण अफ्रीका) विदेशी टीवी और डिजिटल अधिकारों की कोशिश में जुटे होंगे। हालांकि, स्काई स्पोर्ट्स और सुपरस्पोर्ट्स के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है।
पिछली बार स्टार इंडिया ने टीवी और डिजिटल दोनों अधिकार 16,347.50 करोड़ रुपये की संयुक्त बोली में हासिल किए थे लेकिन इस दफा समग्र आधार मूल्य 32,000 करोड़ रुपये से अधिक का होगा। सभी बोली लगाने वाली कंपनियों को इस बार प्रत्येक पैकेज के लिए अलग अलग बोली लगानी होंगी।
-एजेंसियां
- यूपी के अलीगढ़ में युवक ने की ममेरी बहन से किया निकाह, पहली बीबी को तीन तलाक़ देकर घर से निकाला, केस दर्ज - April 24, 2025
- See the World Clearly with Laser Refractive Surgery – A Guide to Life Beyond Glasses - April 24, 2025
- Vedanta to Train 80 More Budding Archers in Odisha’s Kalahandi, Olympian Rahul Banerjee to Mentor - April 24, 2025