मथुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मथुरा दौरे पर आज पूर्व नियत कार्यक्रम के अनुसार श्रीकृष्ण-जन्मस्थान पहुंचकर भगवान केशवदेव के दर्शन किए।
योगी जी ने प्रातः कालीन बेला में श्रीकृष्ण-जन्मस्थान पहुंचकर सर्वप्रथम उनकी प्रतीक्षा में खड़े देश के विभिन्न प्रदेशों से आए दर्शनार्थियों से भेंट कर उनका हालचाल पूछा, तत्पश्चात् श्रीकेशवदेव मंदिर में पूजा अर्चन कर गर्भ-गृह स्थित योगमाया जी व जन्मस्थान के दर्शन किए। इसके बाद वह भागवत्-भवन पहुंचे, जहां श्रीराधा कृष्ण मंदिर में भगवान को भोग आदि अर्पण किया और आरती उतारकर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव कपिल शर्मा व प्रबंध-समिति के वरिष्ठ सदस्य व हिंदूवादी नेता गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा भेंट की। साथ ही श्रीकृष्ण जन्मभूमि के 10 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को विगत 10 सितंबर 2021 को पवित्र क्षेत्र घोषित किए जाने की अधिसूचना में वार्ड संख्या 19, 40 व 48 के वंचित रह गए महत्वपूर्ण तीर्थों को भी सम्मिलित किए जाने का आग्रह करते हुए सीएम योगी को एक ज्ञापन सौंपा, जिस पर विचार कर शीघ्र निर्णय लिए जाने का आश्वासन योगी जी ने दिया। दर्शनों के मध्य हरिनाम संकीर्तन करते हुए साधु और गर्भ-गृह के बाहर हो रहे शहनाई वादन ने वातावरण को आध्यात्मिक रंग में डुबो दिया था ।
इससे पूर्व संस्थान के सचिव कपिल शर्मा व प्रबंध-समिति के सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने जन्म स्थान पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री जी का पटुका पहनाकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, स्थानीय विधायक श्रीकांत शर्मा, राजेश चौधरी, ठाकुर मेघश्याम सिंह, व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, महापौर डॉ. मुकेश आर्याबन्धु, मुकेश खण्डेलवाल एडवोकेट आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
– Legend News
- परंपरा बनाम नया रूट: आगरा कांग्रेस के भारत माता जुलूस में उमड़ा जन-सैलाब, लेकिन अपनों ने ही उठाए सवाल - January 27, 2026
- सस्पेंड PCS अलंकार अग्निहोत्री से शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की फोन पर बातचीत, बोले— धर्म के क्षेत्र में सरकार से बड़ा दायित्व देंगे - January 27, 2026
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026