agra vikas manch

निःशुल्क कैंसर चिकित्सा शिविर 12 जून को, जयपुर से आ रहे डॉक्टर, पंजीकरण शुरू

HEALTH REGIONAL

बिना पूर्व रजिस्ट्रेशन के किसी को नहीं देखा जाएगा

अति निर्धनों की जांच और इलाज फ्री, शेष न्यूनतम दरों पर

Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा विकास मंच एवं भगवान महावीर महावीर कैंसर चिकित्सा एवं रिसर्च सेंटर जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में कैंसर रोग निःशुल्क चिकित्सा शिविर 12 जून, 2022 को आयोजित किया जा रहा है। स्थान है- जैन मंदिर दादाबाड़ी, शाहगंज, आगरा। समय है- प्रातः 8:00 बजे से 1:30 बजे तक। कैंसर रोगी पांच जून से अपना पंजीकरण निर्धारित स्थानों पर करा सकते हैं। बिना पूर्व पंजीकरण के कोई मरीज नहीं देखा जाएगा।

 

कैंसर से बचें

यह जानकारी डॉ. बीके अग्रवाल के क्लीनिक जगदम्बा मेडिकेयर सेंटर, जयपुर हाउस, आगरा पर आयोजित पत्रकार वार्ता में दी गई। इस मौके पर शिविर के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। चिकित्सकों ने कहा कि कैंसर का इलाज हो सकता है अगर समय पर जांचें करा ली जाएं। फिलहाल कैंसर का इलाज और जांच मंहगी है, सामान्य व्यक्ति नहीं करा पाता है। इसी कारण निःशुल्क शिविर लगाया जा रहा है। कैंसर पीड़ितों से आग्रह है कि इस शिविर का लाभ उठाएं। हमारा उद्देश्य लोगों को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करना है ताकि वे अपने परिवार की देखभाल ठीक से कर सकें।

 

राजकुमार जैन, सुनील कुमार जैन

आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि शिविर में भगवान महावीर कैंसर चिकित्सा सेंटर के तीन प्रमुख डॉक्टर्स अपनी सेवाएं निःशुल्क देंगे। डॉक्टर्स द्वारा लिखी हुई जांच भी न्यूनतम दरों पर होगी। चयनित अति निर्धन कैंसर रोगियों का इलाज व जांच फ्री की जाएगी। नेत्रदान में आगरा विकास मंच दूसरे स्थान पर है। रामलाल आश्रम की देखरेख की जा रही है। पर्यावरण के क्षेत्र में सतत काम किया जा रहा है। डॉ. बीके अग्रवाल के माध्यम से भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय से जुड़ाव हुआ है। मंच केवल निर्धन रोगियों की सेवा में समर्पित रहता है। कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसमें मरीज का पूरा परिवार खत्म हो जाता है। मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन ने शिविर में सहयोग के लिए भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय का आभार जताया।

 

डॉ. बी. के अग्रवाल

वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. बी. के अग्रवाल ने बताया कि 12 जून को सुबह आठ बजे से शिविर शुरू होगा। जयपुर से चिकित्सक एक दिन पहले आ जाएंगे। अल्ट्रासाउंड, कैंसर का एक्स-रे वे अन्य जांच भी आगरा विकास मंच कराएगा। कैंसर मरीजों की हम कीमोथिरेपी, रेडियोथिरेपी, सर्जरी करा सकते हैं। उद्घाटन प्रातः 10 बजे से होगा।

 

डॉ. सुनील शर्मा

सर्जन डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि शिविर में बायोप्सी की रिपोर्ट के आधार पर कैंसर पुष्ट होता था। 12 जून को होने वाले शिविर में बायोप्सी नहीं हो सकती है। हमारा मरीज गरीब होता है। मंच की पहचान को हम खोनानहीं चाहते हैं। कि हमने मरीज से कभी पैसा और आगरा से कोई दान नहीं लिया है। सब प्रभु करते हैं। इसी प्रणाली पर आगे चलना चाहते हैं।

 

अरुण जैन

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण जैन ने बताया कि अब बच्चों में भी कैंसर तेजी से बढ़ रहा है। इसका कारण जेनेटिक, प्रदूषण और खान-पान में मिलावट है। अगर बच्चे के पास कोई धूम्रपान करता है तो उसका असर भी होता है। शराब, तम्बाकू से तो कैंसर होता ही है।

 

सूरज त्रिपाठी

भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय जयपुर के मुख्य अधिशासी अधिकारी सूरज त्रिपाठी ने बताया कि हमारा उद्देश्य समाजसेवा करना है। 14 साल तक के बच्चों के ब्लड कैंसर का इलाज बिलुकल फ्री किया जाता है। ऐसे 199 बच्चे पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 133 बच्चे कैंसर फ्री हैं। इस पर लाखों रुपया व्यय हुआ है। आगरा विकास मंच के साथ जुड़कर हमें खुशी हो रही है। संचालन संदेश जैन ने किया।

 

यहां कराएं पंजीकरण

डॉ. ज्ञान प्रकाश, सिविल लाइंस

डॉक्टर सुनील शर्मा नवदीप हॉस्पिटल

डॉ. बीके अग्रवाल जगदंबिका मेडिकेयर

डॉ. रमेश धमीजा, शाहगंज

डॉ. अरुण जैन, बोदला

डॉ. विजय कत्याल, जयपुर हाउस

नयन ऑप्टिक्स, अंजना टॉकीज (एमजी रोड)

डॉ. जयबाबू, प्रोफेसर कॉलोनी

डॉ. मनीष शर्मा, कॉर्डिलॉजिस्ट, पुष्पांजलि हॉस्पिटल, आगरा

 

पोस्टर विमोचन में उपस्थिति

पोस्टर विमोचन में मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन, संयोजक सुनील कुमार जैन, डॉ. ज्ञान प्रकाश, सुनील शर्मा, डॉ. बीके अग्रवाल, डॉ. रमेश धमीजा. डॉ. अरुण जैन, डॉ. विजय कत्याल, डॉ. मनीष शर्मा, महामंत्री सुशील जैन, प्रवक्ता संदेश जैन, जयरामदास, कमलचंद जैन, सीए अरुण अग्रवाल, राकेश जैन, विजय सेठिया, भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल, जयपुर के सीईओ सूरज त्रिपाठी, डॉ. जयबाबू, डॉ. एसके गुप्ता आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Dr. Bhanu Pratap Singh