अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन की सेना की तारीफ़ करते हुए कहा है कि वो उनकी बहादुरी से अचंभित हैं.
अपने रक्षा सलाहकारों से बातचीत में बाइडन ने कहा, “यूक्रेनी सेना मेरी उम्मीद से कहीं अधिक मज़बूत और ख़ुद पर गर्व करने वाली है.”
राष्ट्रपति बाइडन ने कहा है कि एकजुट हुए नेटो ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हैरान कर दिया है.
उन्होंने कहा, “यूक्रेन के लिए हथियार में बारूद की सप्लाई लगातार जारी है. हम देख रहे हैं कि दुनिया में पार्टनरशिप का क्या महत्व है.”
अमेरिका भेजेगा हथियार पिछले हफ़्ते 80 करोड़ डॉलर की मदद का ऐलान करने के बाद अमेरिका यूक्रेन को हथियारों की एक और खेप भेजने वाला है.
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने प्रेसवार्ता के दौरान ये नहीं बताया कि यूक्रेन को दिए जाने वाली सैन्य मदद का प्रारूप क्या होगा.
लेकिन उन्होंने कहा कि अमेरिका प्रशासन यूक्रेन की सरकार और सेना की भरपूर मदद करेगा ताकि वो युद्ध के मैदान में प्रभावी रूस से लड़ सकें.
-एजेंसियां
- भावनात्मक शोषण की सामाजिक हकीकत: क्यों रिश्तों में मौन रहने वाला ही सबसे अधिक आहत होता है? - January 27, 2026
- Agra News: कलेक्ट्रेट में गूंजा ‘वंदे मातरम’; जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने दिलाई संविधान की शपथ, अमर शहीदों को किया नमन - January 27, 2026
- परंपरा बनाम नया रूट: आगरा कांग्रेस के भारत माता जुलूस में उमड़ा जन-सैलाब, लेकिन अपनों ने ही उठाए सवाल - January 27, 2026