ब्रिटेन के ब्रॉडकास्टर रेग्युलेटर ऑफ़कॉम ने पंजाबी टेलीविज़न चैनल केटीवी (ख़ालसा टीवी) का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. चैनल पर आरोप था कि उसके एंकर ने एक कार्यक्रम के दौरान ‘ख़ालिस्तान के उद्देश्य को पूरा करने के लिए हिंसा और हत्या को कई बार जायज़ ठहराया.’
ऑफ़कॉम ने अपनी जांच में पाया कि चैनल पर प्राइम टाइम नाम के शो में 95 मिनट लंबी लाइव चर्चा के दौरान ब्रॉडकास्टिंग से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया गया.
ऑफ़कॉम ने इस संबंध में बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है, “प्रेज़ेंटर ने कार्यक्रम के दौरान कई बार ऐसे बयान दिए जिसमें ख़ालिस्तान के उद्देश्य को पूरा करने के लिए हिंसा को बढ़ावा दिया गया और हत्या तक को जायज़ बताया गया.”
ऑफ़कॉम ने कहा कि ये नियमों का गंभीर उल्लंघन है और तत्काल प्रभाव से ख़ालसा टीवी का लाइसेंस निलंबित किया जा रहा है.
कंपनी को अब ऑफ़कॉम के सामने अपना पक्ष रखने के लिए 21 दिनों का समय मिला है. इसके बाद ऑफ़कॉम तय करेगा कि ये लाइसेंस बहाल किया जाए या नहीं.
-एजेंसियां
- UP की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल: देर रात 6 पीसीएस अफसरों के तबादले, अनूप मिश्रा बने मथुरा मंदिर परिसर के प्रभारी - January 30, 2026
- अयोध्या के परमहंस आचार्य का नया दावा: बोले— पीएम मोदी पर ट्रंप ने कराया था वशीकरण, वैदिक पाठ से प्रभाव खत्म होने का दावा - January 30, 2026
- संविधान, संस्कार और स्वाभिमान का संगम: आर.डी. पब्लिक स्कूल आगरा में गणतंत्र दिवस का भव्य उत्सव - January 30, 2026