साउथ के स्टार रवि तेजा की हालिया रिलीज फिल्म ‘खिलाड़ी’ विवादों में घिर गई है। इस फिल्म के मेकर्स के ऊपर बॉलीवुड के प्रोड्यूसर रतन जैन ने दिल्ली हाई कोर्ट में केस दर्ज कर दिया है। फिल्म का टाइटल ‘खिलाड़ी’ इसके हिंदी वर्जन के लिए भी इस्तेमाल किया गया है। इसी टाइटल से 1992 में अक्षय कुमार, आयशा जुल्का और दीपक तिजोरी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘खिलाड़ी’ भी रिलीज हुई थी।
अक्षय कुमार की ‘खिलाड़ी’ के प्रोड्यूसर रतन जैन थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि रवि तेजा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म के मेकर्स ने बिना इजाजत के इस टाइटल का इस्तेमाल फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए भी किया है। ‘बॉलीवुड हंगामा’ से बात करते हुए रतन जैन ने कहा कि उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर और प्रेजेंटर दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
रतन जैन ने कहा, ‘हमारे पास ‘खिलाड़ी’ टाइटल का ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन है। यह ट्रेडमार्क पूरे इंडिया के लिए है। कोई भी ‘खिलाड़ी’ टाइटल का इस्तेमाल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में यूं ही नहीं कर सकता है। सबसे बड़ा खिलाड़ी, खतरों के खिलाड़ी और ऐसी अन्य फिल्मों की बात अलग है लेकिन खिलाड़ी केवल और केवल हमारा ट्रेडमार्क है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे केस की सुनवाई करते हुए जज ने कहा कि अब फिल्म की रिलीज को रोकने में काफी देर हो चुकी है। हमने भी साफ कहा है कि हम फिल्म की रिलीज को नहीं रोकना चाहते। हमें नहीं पता उन्होंने ऐसा क्यों किया लेकिन फिल्म का ट्रेलर ही बहुत लेट 8 फरवरी को रिलीज किया गया यानी फिल्म के रिलीज से केवल 2 दिन पहले। हमने 9 फरवरी को केस की तैयारी की और 10 तारीख को दिल्ली हाई कोर्ट में केस सुनवाई के लिए गया इसलिए मेरी तरफ से तो कोई देर नहीं की गई है। वैसे भी अगर खिलाड़ी नाम की फिल्म तेलुगू में बन रही है तो हमें मुंबई में कैसे पता चलेगा?’
बता दें कि साउथ के फिल्ममेकर्स ने ‘खिलाड़ी’ के टाइटल को साउथ की असोसिएशन में रजिस्टर करवाया है। रतन जैन ने कहा, ‘अभी तो उन्होंने केवल इस फिल्म का टाइटल लिया है। आगे वे कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के टाइटल लेंगे। इससे कितना बड़ा कन्फ्यूजन होगा। अगर आप आज गूगल पर खिलाड़ी सर्च करेंगे तो आपको केवल तेलुगू फिल्म के रिजल्ट मिलेंगे, यह सही नहीं है। यह कॉपीराइट का मामला है और मेकर्स को इसे मानना चाहिए।’ इस केस की अगली सुनवाई 16 फरवरी को होनी है।
-एजेंसियां
- Doctors’ Day Special: Understanding Symptoms of Early-Stage Osteoarthritis - July 1, 2025
- यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण ने 21 आईपीएस अधिकारियों को सौंपी अहम जिम्मेदारी, प्रदेश की कानून व्यवस्था में दिखेगा बड़ा असर - July 1, 2025
- सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन पर CM योगी और राहुल गांधी सहित कई दिग्गज नेताओं ने दी बधाई - July 1, 2025