Agra, Uttar Pradesh, India. राष्ट्रीय लोकदल की 30 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की सूची में आगरा के पवन आगरी को भी स्थान मिला है। राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में पवन आगरी की निरंतर टीवी चैनल्स और जनसंवाद कार्यक्रमों में सक्रियता से उनका इस सूची में आना लगभग तय समझा जा रहा था।
इस सूची में आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी, पूर्व सांसद अवतार भड़ाना, पूर्व आईआरएस प्रीता हरित के साथ कवि पवन आगरी को यह अहम जिम्मेदारी मिली है। वैश्य समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले पवन आगरी को इस सूची में शामिल करके उनकी मंचीय लोकप्रियता और सामाजिक समीकरणों का भी ध्यान जयंत चौधरी द्वारा रखा गया है।
जनसभाओं में ढील लेकिन रोडशो-वाहन रैलियों पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ी
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- योगी सरकार ने महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराने पर दी बड़ी छूट, कैबिनेट बैठक में 37 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी - July 22, 2025
- Agra News: “मन की उड़ान फाउंडेशन” के तत्वावधान में 8वां ‘बाज़ार लाइफस्टाइल एंड एग्ज़ीबिशन’ 31 जुलाई को आगरा में - July 22, 2025
- Agra News: धर्मांतरण पर पंजाबी समाज का प्रचंड आक्रोश, प्रशासन को सराहा – अब 27 जुलाई को होगी निर्णायक बैठक - July 22, 2025