आगरा में रफ्तार का कहर: जैतपुर में चंबल नहर में गिरी अनियंत्रित कार, एक की मौत, तीन की हालत नाजुक

REGIONAL

आगरा (जैतपुर): ताजनगरी के थाना जैतपुर क्षेत्र में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे से दहल गई। बसई खुर्द से कचौरा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ‘कमतरी मोड़’ के पास अनियंत्रित होकर सीधे चंबल नहर में जा गिरी। इस भीषण हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीण

हादसा रविवार सुबह उस वक्त हुआ जब कार अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई। कार के नहर में गिरते ही वहां जोरदार धमाका हुआ, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत बचाव के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार के भीतर फंसे चारों लोगों को बाहर निकाला। सभी को तत्काल एम्बुलेंस के जरिए सीएचसी (CHC) बाह भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।

​नहर में पानी कम होने से टला बड़ा हादसा

पुलिस के अनुसार, गनीमत यह रही कि चंबल नहर में पानी का स्तर कम था, अन्यथा कार सवार चारों युवकों की जलसमाधि बन सकती थी। गंभीर रूप से घायल तीन युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

जांच में जुटी पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही जैतपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोना माना जा रहा है। पुलिस ने पीड़ितों के परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले की कानूनी छानबीन शुरू कर दी है।

Dr. Bhanu Pratap Singh