आगरा। आगरा में मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी का एक गंभीर मामला सामने आया है। खंदारी चौराहे के पास सिकंदरा कॉरिडोर के तहत बन रहे मेट्रो ब्रिज से अचानक एक भारी लकड़ी का स्लीपर नीचे गुजर रही कार पर गिर गया। स्लीपर कार के फ्रंट शीशे को तोड़ते हुए अंदर तक घुस गया और चालक के सिर के बेहद करीब आकर रुका। हादसे में चालक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आईएसबीटी के पास सर्विस रोड से एक युवक अपनी कार लेकर गुजर रहा था। इसी दौरान ऊपर मेट्रो ब्रिज पर निर्माण कार्य चल रहा था। तभी अचानक एक बड़ा लकड़ी का स्लीपर नीचे गिरा और सीधे कार के फ्रंट शीशे से टकराकर भीतर जा घुसा।
पलभर में मची अफरा-तफरी
स्लीपर गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तेज आवाज के साथ शीशा टूटने से चालक घबरा गया। उसे लगा कि ऊपर से कोई भारी पत्थर या लोहे का टुकड़ा गिरा है। हादसे में चालक के हाथ में चोट आई और वह कुछ देर तक सदमे में रहा।
बाल-बाल बची जान
स्थानीय लोगों के मुताबिक स्लीपर नुकीला था और चालक के सिर से महज कुछ इंच की दूरी पर जाकर रुका। यदि स्लीपर कुछ इंच और अंदर गिरता तो यह सीधे चालक के सिर पर लग सकता था और बड़ा हादसा हो सकता था।
मेट्रो प्रशासन ने घटना की पुष्टि की
घटना के बाद मेट्रो प्रशासन की ओर से यह स्वीकार किया गया कि ऊपर से लकड़ी का स्लीपर गिरा, जिससे कार का शीशा टूट गया और चालक घायल हुआ। हालांकि, घटना के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि जब नीचे से आम लोगों की आवाजाही जारी थी, तो निर्माण स्थल पर सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त क्यों नहीं थे।
निर्माण कार्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस घटना के बाद मेट्रो निर्माण स्थलों पर बैरिकेडिंग, सुरक्षा जाल, चेतावनी संकेत और निगरानी व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान नीचे से गुजरने वाले मार्गों पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
- बिहार की बेटी को न्याय कब? तेज प्रताप यादव ने लिखा पीएम मोदी और सीएम योगी को पत्र, स्नेहा सिंह हत्याकांड में खोला मोर्चा - January 21, 2026
- आगरा में गूंजेगा साइरन: 23 जनवरी को पुलिस लाइन में होगी ‘ब्लैक आउट’ मॉक ड्रिल, हवाई हमले से बचाव का होगा अभ्यास - January 21, 2026
- आगरा-अलीगढ़ मंडल की स्वास्थ्य सेवाओं पर मिशन निदेशक सख्त, लापरवाह अधिकारियों को वेतन रोकने की चेतावनी - January 21, 2026