Agra News: पुलिस चौकी के पास भाजपा नेता की दबंगई! पूर्व विधायक पर समर्थकों संग खोखे तोड़ने और अवैध कब्जे का आरोप

स्थानीय समाचार

आगरा। उत्तर प्रदेश में ‘जीरो टॉलरेंस’ और भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दावों के बीच ताजनगरी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां भाजपा के पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा पर राजपुर चुंगी रोड स्थित शहीद नगर पुलिस चौकी के पास खुलेआम तोड़फोड़ और अवैध कब्जे के गंभीर आरोप लगे हैं।

तमाशबीन बनी रही पुलिस, टूटते रहे गरीबों के खोखे

पीड़ितों का आरोप है कि पूर्व विधायक 50-60 समर्थकों के साथ श्रीजी कॉम्प्लेक्स पहुंचे और वहां वर्षों से रखे गरीबों के खोखों को जबरन हटवा दिया। आरोप है कि इस दौरान न केवल एक व्यक्ति की रोजी-रोटी का सहारा छीना गया, बल्कि दीवार गिराकर और गेट हटाकर पार्किंग की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश भी की गई। सबसे शर्मनाक पहलू यह रहा कि यह सब शहीद नगर चौकी के पास होता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

​नवंबर से जारी है विवाद, नहीं हुई सुनवाई

पीड़ित कृष्णा शर्मा, अनिल बिधोलिया और अन्य का कहना है कि वे नवंबर 2024 से पुलिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन भाजपा नेता के प्रभाव के चलते स्थानीय पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ितों ने अब हार मानकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में गुहार लगाई है।

क्या सत्ता के रसूख में दबेगा कानून?

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी रोष है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि जब सत्ताधारी दल के नेता ही कानून हाथ में लेंगे और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहेगी, तो आम जनता सुरक्षित कैसे महसूस करेगी। फिलहाल मामला कमिश्नर कार्यालय पहुंच चुका है और अब देखना यह है कि आगरा पुलिस पूर्व विधायक पर कार्रवाई की हिम्मत जुटा पाती है या नहीं। अब सभी की निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह निष्पक्ष कार्रवाई कर कानून का राज स्थापित करता है या यह मामला भी राजनीतिक दबाव में दबकर रह जाएगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh