Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र

स्थानीय समाचार

आगरा। नववर्ष–2026 के अवसर पर कानून-व्यवस्था और यातायात सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के निर्देशन में आगरा पुलिस द्वारा कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। प्रमुख बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

पुलिस ने आमजन के लिए विस्तृत एडवाइजरी जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। नववर्ष के जश्न के दौरान वाहन स्टंट, तेज रफ्तार या खतरनाक ड्राइविंग करने वालों पर भी सख्ती बरती जाएगी।

एडवाइजरी में कहा गया है कि निर्धारित ध्वनि मानकों और समय-सीमा का पालन करते हुए ही डीजे या संगीत बजाया जाए। आतिशबाजी, अश्लील गायन, नृत्य अथवा वादन से बचने की अपील की गई है, ताकि आमजन और संवेदनशील वर्ग को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बिना अनुमति किसी भी प्रकार की रेव पार्टी आयोजित करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

पुलिस ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग या अत्यधिक शोर-शराबा न किया जाए और बिना अनुमति कोई आयोजन न हो। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भ्रामक या संदिग्ध पोस्ट करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

नववर्ष के अवसर पर सभी प्रमुख हॉटस्पॉट्स पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है। महिलाओं की आवाजाही वाले क्षेत्रों में महिला पुलिसकर्मियों सहित सादा वर्दी में भी पुलिस बल तैनात रहेगा।

होटलों, क्लबों और सामूहिक नववर्ष आयोजनों वाले स्थलों के आसपास ब्रीथ एनालाइज़र से सघन चेकिंग की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। किसी भी संगठन या समूह की असामाजिक गतिविधियों अथवा विरोध प्रदर्शन पर भी पुलिस की सतत निगरानी बनी हुई है।

Dr. Bhanu Pratap Singh