आगरा। आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र अंतर्गत चीनी का रोजा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब आधा दर्जन स्कूली छात्राओं ने एक छात्र की सरेआम पिटाई कर दी। अचानक हुई इस घटना से मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए और कुछ ही देर में मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।
दोस्ती से इनकार पर ब्लैकमेलिंग का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खंदौली क्षेत्र के एक गांव की करीब आधा दर्जन छात्राएं अपने कुछ मित्रों के साथ घूमने के लिए चीनी का रोजा पहुंची थीं। ये सभी छात्राएं टेढ़ी बगिया स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती हैं। इसी दौरान उसी स्कूल में पढ़ने वाला एक छात्र वहां आ पहुंचा।
छात्र को देखते ही रो पड़ी छात्रा
बताया जा रहा है कि छात्र को देखते ही समूह में शामिल एक छात्रा फूट-फूटकर रोने लगी। उसने आरोप लगाया कि उक्त छात्र उस पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। छात्रा का कहना था कि जब उसने दोस्ती से इनकार किया, तो छात्र ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और मानसिक रूप से परेशान करने लगा।
आरोप सुनते ही भड़की छात्राएं, की जमकर पिटाई
साथ मौजूद अन्य छात्राओं ने जब यह आरोप सुना तो वे आक्रोशित हो गईं। बिना देर किए सभी छात्राएं छात्र पर टूट पड़ीं और उसकी जमकर पिटाई कर दी। अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
पुलिस तक नहीं पहुंचा मामला, लेकिन चर्चा तेज
घटना के बाद छात्र या छात्राओं की ओर से पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज कराए जाने की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, यह मामला इलाके में तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग छात्रा के आरोपों को गंभीर बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है।
यह घटना एक बार फिर स्कूली छात्रों के बीच बढ़ते तनाव, गलतफहमी और संवाद की कमी को उजागर करती है, जिस पर समय रहते ध्यान दिया जाना आवश्यक है।
- बारामती में प्लेन क्रैशः महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच की मौत, पायलट व क्रू भी शामिल, राज्य में 3 दिन का शोक - January 28, 2026
- बिना संगम स्नान प्रयागराज से विदा हुए शंकराचार्य, काशी हुए रवाना हुए, बोले- भारी मन से जा रहा हूँ - January 28, 2026
- थाईलैंड की रानी और राजकुमारी के स्वागत में सजा भारत, बुद्ध की तपोस्थली से लेकर प्रेम के प्रतीक ताजमहल तक भव्य तैयारियां - January 28, 2026