आगरा। आगरा–जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह घने कोहरे के चलते एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। थाना किरावली क्षेत्र में दृश्यता बेहद कम होने के कारण तेज रफ्तार कैंटर सवारियों से भरी एक बस में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस अचानक सड़क पर रुक गई, जिसके चलते पीछे से आ रहे अन्य वाहन भी एक के बाद एक आपस में टकरा गए।
हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार यात्रियों और अन्य वाहनों में मौजूद लोगों की चीख-पुकार से माहौल दहशत भरा हो गया। दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही थाना किरावली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि कुछ घायलों की हालत पर डॉक्टरों की कड़ी निगरानी बनी हुई है।
दुर्घटना के कारण आगरा–जयपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त बस, कैंटर और अन्य वाहनों को क्रेन की सहायता से सड़क से हटवाया। काफी देर बाद यातायात को धीरे-धीरे सुचारु किया जा सका।
पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि घने कोहरे के दौरान विशेष सावधानी बरतें, धीमी गति से वाहन चलाएं और फॉग लाइट व हेडलाइट का सही उपयोग करें, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026
- आगरा की पॉश सोसाइटी में हड़कंप, ‘रंगजी हाइट्स’ की पार्किंग में खड़ी कार बनी आग का गोला - January 29, 2026