आगरा। खंदौली थाने में तैनात एक महिला उप निरीक्षक को ड्यूटी के दौरान अज्ञात मोबाइल नंबरों से अश्लील कॉल, गाली-गलौज और आपत्तिजनक फोटो भेजे जाने का मामला सामने आया है। ट्रूकॉलर पर संदिग्ध नंबरों के नाम राजेश राणा और राज चोपड़ा दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने कॉल और चैट रिकॉर्डिंग के आधार पर जांच शुरू कर दी है तथा आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तकनीकी सर्विलांस तेज कर दिया गया है।
घटना 6 दिसंबर की है। महिला उप निरीक्षक पूर्वाह्न 11:30 बजे सरकारी कार्य में व्यस्त थीं, तभी उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से लगातार कॉल आने लगीं। व्यस्तता के बीच जब उन्होंने कॉल रिसीव की तो कॉल करने वाले युवक ने अपना नाम राजेश बताया और तुरंत ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अश्लील बातें शुरू कर दीं। महिला दरोगा ने पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग सुरक्षित कर ली और नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दिया।
लेकिन आरोपी यहीं नहीं रुका। थोड़ी देर बाद एक अन्य नंबर से महिला उप निरीक्षक के व्हाट्सऐप पर अश्लील फोटो भेजे गए। इसका स्क्रीनशॉट भी पुलिस के पास सुरक्षित है। प्रारंभिक जांच में दोनों नंबर ट्रूकॉलर पर अलग-अलग नाम—राजेश राणा और राज चोपड़ा—के रूप में दिखाई दे रहे हैं, जिससे संदेह गहरा गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए खंदौली पुलिस ने दोनों मोबाइल नंबरों की लोकेशन, रजिस्टर डेटा, और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर जांच तेज कर दी है। साथ ही कॉल रिकॉर्डिंग और चैट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं के विरुद्ध इस तरह के साइबर उत्पीड़न मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत तत्काल कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही कॉलर की पहचान, लोकेशन और प्रयुक्त डिवाइस का पता लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, वृंदावन में लगा जाम; सुरक्षा व्यवस्था पर बढ़ा दबाव - December 31, 2025
- आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेने पर कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर का तीखा विरोध, KKR और शाहरुख खान को दी खुले मंच से चेतावनी - December 31, 2025
- यूपी शीतलहर की गिरफ्त में, नए साल पर बारिश के आसार; 59 जिलों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी - December 31, 2025