आगरा। 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में ढांचा ढहाए जाने की वर्षगांठ को देखते हुए आगरा पुलिस सतर्क मोड में आ गई है। हर साल की तरह इस दिन कई संगठन अपने कार्यक्रम आयोजित करते हैं, ऐसे में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने धारा 163 (पूर्व में 144) लागू कर दी है।
पुलिस ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी प्रकार की रैली, जुलूस, सभा या उत्तेजनात्मक गतिविधि की अनुमति नहीं होगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
शहर 6 जोन और 18 सेक्टर में विभाजित
डीसीपी सिटी सैय्यद अली अब्बास के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पूरे शहर को 6 जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी एक एसीपी को और प्रत्येक सेक्टर का दायित्व संबंधित थाना प्रभारी को सौंपा गया है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स, मोबाइल पेट्रोलिंग और पैदल गश्त बढ़ा दी गई है।
दोनों समुदायों की गतिविधियों पर पैनी नजर
6 दिसंबर को लेकर कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा कार्यक्रमों की तैयारी की जानकारी पुलिस को मिली है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी सार्वजनिक आयोजन, रैली या विरोध-प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी जाएगी। पुलिस और इंटेलिजेंस विंग अफवाहों, भड़काऊ गतिविधियों और माहौल बिगाड़ने की किसी भी कोशिश पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।
संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ी सतर्कता
सभी थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सोशल मीडिया की निगरानी तेज कर दी गई है और रात में विशेष गश्त भी बढ़ाई गई है। पीस कमेटियों के माध्यम से दोनों समुदायों से संवाद किया जा रहा है, वहीं स्थानीय इंटेलिजेंस टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया है। डीसीपी सैय्यद अली अब्बास ने कहा कि शांति बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
शहर में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने की तैयारियां पूरी
प्रशासन का प्रयास है कि 6 दिसंबर शांतिपूर्ण ढंग से बीते। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
- बारामती विमान हादसा: अजित पवार के प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने, कम विजिबिलिटी बनी बड़ी वजह? - January 28, 2026
- राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान हंगामा, ‘जी राम जी कानून’ का जिक्र होते ही विपक्ष ने की नारेबाजी - January 28, 2026
- वेदों से लेकर रामचरितमानस तक, दिल्ली में गूंजा मुरारी बापू का संदेश - January 28, 2026