आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की अवधपुरी कॉलोनी में एक महिला टीचर और उसकी बेटी की दबंगई का नया मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाली एक युवती पर डंडे से हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फुटेज में महिला टीचर को युवती पर बर्बरतापूर्वक डंडे बरसाते और गाली-गलौज करते हुए साफ देखा जा सकता है।
डंडे से सिर पर वार, युवती लहूलुहान
पीड़ित युवती के परिवार ने बताया कि पड़ोस की महिला टीचर काफी समय से गालियां और धमकियां देती आ रही है। घटना वाले दिन भी उसने युवती को बेवजह अपमानित किया। जब युवती ने विरोध किया तो वह अचानक डंडा लेकर बाहर आई और उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया। वार इतना तेज था कि युवती लहूलुहान हो गई। पूरा हादसा पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसे कॉलोनी के लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो वायरल होते ही कॉलोनी में तनाव और रोष फैल गया।
पहले भी दर्ज हैं कई मुकदमे, एयरगन से फायरिंग का आरोप
स्थानीय लोगों के अनुसार यह पहला मामला नहीं है। महिला टीचर और उसकी बेटी की दबंगई से लोग वर्षों से परेशान हैं। दोनों के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।
22 मार्च 2025 को दर्ज एक गंभीर मामले में आरोप था कि महिला टीचर राह चलते लोगों और बच्चों पर एयरगन से छर्रे चलाती है। कई बच्चों को चोटें भी आई थीं। आरोप है कि दिन और रात किसी भी समय लोगों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की घटनाएं होती थीं, जिसके कारण मोहल्ले के लोग लगातार डर में जी रहे हैं।
कॉलोनीवासियों का कहना है कि रोज किसी न किसी से गाली-गलौज, धमकी या हमले की शिकायत सामने आती है, लेकिन प्रभावी कार्रवाई न होने से उनके हौसले बढ़ते जा रहे हैं।
पुलिस ने मेडिकल कराया, जांच में जुटी
पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती का मेडिकल परीक्षण करवाया है। थाना जगदीशपुरा पुलिस का कहना है कि वायरल सीसीटीवी फुटेज और पूर्व शिकायतों को आधार बनाकर कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोग अब सख्त और ठोस कदम उठाए जाने की मांग कर रहे हैं, ताकि क्षेत्र में लगातार जारी दबंगई और दहशत का सिलसिला थमे।
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026