आगरा। जिले में सड़क हादसों के दौरान होने वाली मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से आगरा में “ज़ीरो फेटैलिटी डिस्ट्रिक्ट (ZFD)” अभियान लागू किया गया है। इस पहल का लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं में मौत की संख्या को न्यूनतम स्तर तक लाना है।
पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को पुलिस उपायुक्त यातायात सोनम कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन और सभी सहायक पुलिस आयुक्त मौजूद रहे। यातायात पुलिस लाइन में हुई इस बैठक में ZFD अभियान की कार्ययोजना, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने तथा दुर्घटना रोकथाम की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की स्थिति में आमजन की सहायता, सरकारी/निजी संपत्ति की सुरक्षा और त्वरित राहत कार्य पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसी क्रम में हर थाना क्षेत्र में 20 किमी AOR में आने वाले हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए हैं और वहां निगरानी के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं। किसी भी हादसे की सूचना मिलते ही ये टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य करेंगी।
बैठक में तेज रफ्तार, गलत ओवरटेकिंग, भारी वाहनों की अवैध पार्किंग और अनियमित यातायात को दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बताया गया। इन समस्याओं के समाधान के लिए ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने पर जोर दिया गया। साथ ही दुर्घटना-प्रवण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाने, रात में निगरानी मजबूत करने और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को सख्ती से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने, ब्लैक स्पॉट्स पर रिफ्लेक्टिव साइनेज लगाने तथा सड़क संरचना में सुधार के लिए नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई और अन्य विभागों के साथ समन्वय बढ़ाने पर सहमति बनी। ट्रैफिक सिग्नलिंग, बैरिकेडिंग, स्ट्रीट लाइट, डिवाइडर और रंबल स्ट्रिप्स की स्थिति का मूल्यांकन कर आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए गए।
अधिकारियों को व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाने, यातायात अनुशासन को मजबूत करने और आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए समन्वित रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए गए। ZFD अभियान के जरिए जिला प्रशासन और पुलिस का लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को जल्द से जल्द न्यूनतम स्तर तक लाना है।
- महिला सिपाही की संदिग्ध मौत: पापा, छुट्टी मिल गई है… मैं घर आ रही हूं,…कहने के कुछ घंटे बाद ही मिली दुखद खबर, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप - December 1, 2025
- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 37 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 65 लाख के इनामी थे शामिल - December 1, 2025
- Agra News: साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन शातिरों को दबोचा; विदेशी कनेक्शन भी आया सामने - November 30, 2025