लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर उन विधानसभा क्षेत्रों में वोट कटाने की साजिश रच रहे हैं, जहां 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी या इंडिया गठबंधन ने जीत दर्ज की थी। अखिलेश के मुताबिक, इन सीटों पर 50 हजार वोट तक हटाने की तैयारी की जा रही है।
बीएलओ पर लापरवाही का आरोप
अखिलेश यादव ने कहा कि बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) मतदाताओं को अपेक्षित सहयोग नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भाजपा, चुनाव आयोग से मिलकर बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में कटौती की तैयारी कर रही है।
SIR प्रक्रिया बढ़ाने की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने विशेष पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया बिना किसी पर्याप्त तैयारी के शुरू की है।
उन्होंने कहा, बीएलओ को प्रशिक्षण नहीं दिया गया है, फॉर्म वितरण भी ठीक से नहीं हुआ, और सरकारी अधिकारी “भाजपा के पदाधिकारी” की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि उत्तर प्रदेश में SIR प्रक्रिया की समयसीमा बढ़ाई जाए।
“बीजेपी हर धर्म के खिलाफ” — अखिलेश
अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि सिर्फ वही धार्मिक विचार मानें जो वह तय करे।
कार्यकर्ताओं को संदेश
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाला चुनाव “नई तरह की लड़ाई” है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव को समझदारी, तैयारी और रणनीति के साथ लड़ना होगा—“हमें कांटे से कांटा निकालना है।”
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026
- आगरा की पॉश सोसाइटी में हड़कंप, ‘रंगजी हाइट्स’ की पार्किंग में खड़ी कार बनी आग का गोला - January 29, 2026