सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र ज़िले में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन इलाके में ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर की खदान का विशाल हिस्सा अचानक धंस गया। हादसे के समय करीब 16 मजदूर खदान में काम कर रहे थे, जिनमें लगभग 15 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। अब तक एक शव बरामद किया गया है, जबकि अन्य मजदूरों की तलाश जारी है।
150 फीट से गिरा पहाड़ का हिस्सा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब चार बजे ड्रिलिंग के दौरान अचानक 150 फीट से अधिक ऊंचाई से पहाड़ का बड़ा हिस्सा मजदूरों पर आ गिरा। भारी मलबे के कारण कई मजदूर दब गए। खदान में पानी भरा होने और रास्ता सही न होने के कारण बचाव अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं। रास्ता बनाने और मलबा हटाने के लिए भारी मशीनें लगाई गई हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
एडीजी ज़ोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने बताया, “हादसे की सूचना मिलते ही सभी राहत टीमें सक्रिय हो गई हैं। मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआईएसएफ, पुलिस और फायर सर्विस की टीमें लगातार ऑपरेशन में लगी हुई हैं।”
अधिकारियों ने कहा कि जब तक अंतिम मजदूर को बाहर नहीं निकाला जाता, राहत अभियान जारी रहेगा।
फिलहाल मौके पर परिचालन तेज कर दिया गया है और प्रशासन लगातार हालात पर नज़र रखे हुए है।
- बारामती में प्लेन क्रैशः महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच की मौत, पायलट व क्रू भी शामिल, राज्य में 3 दिन का शोक - January 28, 2026
- बिना संगम स्नान प्रयागराज से विदा हुए शंकराचार्य, काशी हुए रवाना हुए, बोले- भारी मन से जा रहा हूँ - January 28, 2026
- थाईलैंड की रानी और राजकुमारी के स्वागत में सजा भारत, बुद्ध की तपोस्थली से लेकर प्रेम के प्रतीक ताजमहल तक भव्य तैयारियां - January 28, 2026