आगरा। शाहगंज क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। राधे वाली गली में स्थित एक मकान की आरसीसी सीढ़ियां अचानक भरभराकर गिर गईं, जिससे घर में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया, जिनमें मां-बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब आठ बजे थाना शाहगंज क्षेत्र की राधे वाली गली नंबर 10 में हुई। राजेंद्र नामक मजदूर के मकान की सीढ़ियां अचानक गिर पड़ीं, जिससे उसकी पत्नी मीरा, बेटा रामू और पुत्रवधु कमलेश मलबे के नीचे दब गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और तीनों को बाहर निकालकर एस.एन. मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, मीरा और रामू की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार विमल कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल और पार्षद राकेश कन्नौजिया मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मकान की स्थिति और परिवार की आर्थिक दशा का निरीक्षण किया तथा तत्काल राहत रिपोर्ट तैयार की।
पार्षद राकेश कन्नौजिया ने बताया कि राजेंद्र का परिवार अत्यंत गरीब है और हादसे के बाद वे पूरी तरह बेसहारा हो गए हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता और आवासीय मरम्मत की मदद की मांग की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि राधे वाली गली सहित आसपास के कई मकान जर्जर अवस्था में हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इन मकानों का सर्वे कर उन्हें सुरक्षित रूप से मरम्मत या ध्वस्त कराया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025